For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

नवीन जिंदल, वरुण, सुशील सहित 33 योद्धा और मैदान में

10:46 AM May 03, 2024 IST
नवीन जिंदल  वरुण  सुशील सहित 33 योद्धा और मैदान में
Advertisement

चंडीगढ़, 2 मई (ट्रिन्यू)
हरियाणा में लोकसभा चुनाव के लिए 33 चुनावी यौद्धा और मैदान में आ गए हैं। नामांकन प्रक्रिया के चौथे दिन इन उम्मीदवारों ने अपने नामांकन-पत्र दाखिल किए। अभी तक 88 उम्मीदवार अपने पर्चे दाखिल कर चुके हैं। बृहस्पतिवार को कुरुक्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी नवीन जिंदल, अम्बाला में कांग्रेस के वरुण चौधरी, भिवानी-महेंद्रगढ़ से जजपा के राव बहादुर सिंह तथा अम्बाला से इनेलो उम्मीदवार गुरप्रीत सिंह ने अपने नामांकन पत्र दाखिल किए।
कुरुक्षेत्र सीट पर इंडिया गठबंधन प्रत्याशी और आप प्रदेशाध्यक्ष डॉ़ सुशील गुप्ता ने पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा व कांग्रेस अध्यक्ष चौ़ उदयभान की मौजूदगी में नामांकन-पत्र भरा है। यहां से भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ रहे पूर्व सांसद नवीन जिंदल ने अपनी पत्नी शालू जिंदल को अपना कवरिंग कैंडिडेट बनाया है। सोनीपत में कांग्रेस प्रत्याशी सतपाल ब्रह्मचारी के कवरिंग कैंडिडेट के रूप में बृहस्पतिवार को गोहाना विधायक जगबीर सिंह मलिक ने नामांकन-पत्र जमा करवाया।
कुरुक्षेत्र में जिंदल का नामांकन जमा करवाने सीएम नायब सिंह सैनी पहुंचे। इस मौके पर शहरी स्थानीय निकाय मंत्री सुभाष सुधा सहित कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे। पूर्व सीएम और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र हुड्डा व कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष चौ़ उदयभान अम्बाला से प्रत्याशी वरुण चौधरी का नामांकन दाखिल करवाने पहुंचे। अहम बात यह है कि इस दौरान कार्यकारी प्रदेशाध्यक्ष रामकिशन गुर्जर, नारायणगढ़ विधायक शैली चौधरी व सढ़ौरा विधायक रेणु बाला सहित कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे।
भिवानी-महेंद्रगढ़ संसदीय सीट से जननायक जनता पार्टी के उम्मीदवार व पूर्व विधायक राव बहादुर सिंह ने अपना नामांकन दाखिल किया। पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला उनका नामांकन दाखिल कराने नारनौल पहुंचे। दूसरा नामांकन कवरिंग कैंडिडेंट के रूप में करण सिंह का दाखिल हुआ है। हिसार में राष्टीय लोक स्वराज पार्टी के देवगिरि ने नामांकन पत्र दाखिल किया। इनके अलावा, सभी नामांकन निर्दलीय और कुछ मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के उम्मीदवारों के हुए हैं।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×