मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
रोहतककरनालगुरुग्रामआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

रक्तदान शिविर में 33 यूनिट रक्त जमा

10:55 AM Jun 01, 2024 IST
Advertisement

नीलोखेड़ी (निस)

राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय निगदू में जिला रेडक्रॉस सोसायटी करनाल के सहयोग से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें अध्यापकों सहित 33 लोगों ने रक्तदान किया। शिविर का उद्घाटन स्कूल के प्रधानाचार्य कश्मीर सिंह टाया व अध्यापक सुल्तान सिंह ने किया। मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे नवयुग शिक्षा समिति अध्यक्ष व समाजसेवी महाबीर मैहला कोयर ने 51वीं बार रक्तदान कर युवाओं को इसके लिए आगे आने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि थैलेसीमिया पीड़ित बच्चों को प्रति माह दो से तीन यूनिट ब्लड की जरूरत पड़ती है, जिसकी पूर्ति स्वैच्छिक रक्तदान शिविरों में रक्तदान और नियमित स्वैच्छिक रक्तदान की ओर से किए जाने वाले रक्तदान से होती है। प्रत्येक स्वस्थ व्यक्ति को हर वर्ष 3-4 बार रक्तदान करना चाहिए। प्रधानाचार्य कश्मीर सिंह टाया ने सभी रक्तदाताओं को बैज लगाकर तथा प्रशंसा-पत्र देकर सम्मानित भी किया। इस अवसर पर अध्यापक रविंद्र कुमार, देविका रानी, सतपाल कालड़ा, अचिन गुप्ता, मलखान सिंह सहित रेडक्रॉस विभाग की टीम मौजूद रही।

Advertisement

Advertisement
Advertisement