For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

एल्डिको काउंटी में 33 केवी का सब स्टेशन शुरू

01:36 PM Jun 12, 2023 IST
एल्डिको काउंटी में 33 केवी का सब स्टेशन शुरू
Advertisement

सोनीपत, 11 जून (हप्र)

Advertisement

एल्डिको काउंटी सब डिविजन मुरथल में स्थापित किये गये 33 केवी के नये सब-स्टेशन को बतौर मुख्य अतिथि लोकार्पित करते हुए राई हलका विधायक मोहनलाल बड़ौली ने क्षेत्रवासियों को शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि यूएचबीवीएन के नव स्थापित सब-स्टेशन से संबंधित क्षेत्रवासियों को निर्बाध विद्युत आपूर्ति मिलेगी। विधायक बड़ौली ने कहा कि आम जनमानस को निर्बाध विद्युत आपूर्ति के लिए लगातार प्रयास किये गये हैं। आवश्यकतानुसार नये सब स्टेशन भी स्थापित किये गये हैं। बिजली की पुरानी तारों को भी बदलवाया जा रहा है। घरों के ऊपर से गुजरने वाली बिजली की तारों को भी बदलवाया जा रहा है। लोहे के खंभों को भी बदला गया है। ट्रांसफार्मरों की लोड क्षमता को भी मांग अनुसार बढ़ाया गया है, ताकि लोगों को बिजली की कोई समस्या न उठानी पड़े। उन्होंने कहा कि शहरी तर्ज पर ही गांवों में भी बिजली सुविधा देने की दिशा में सफल कदम बढ़ाये गये हैं। गांवों में 24 घंटे बिजली देने के लिए म्हारा गांव-जगमग गांव योजना लागू की गई है। इस मौके पर सुनील नैन, कुलदीप सिवाच, अजीत आंतिल, बबीता दहिया आदि मौजूद रहे।

Advertisement
Advertisement
Advertisement