For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

इटली में 33 भारतीय खेत मजदूरों को गुलामी से कराया मुक्त

08:01 AM Jul 14, 2024 IST
इटली में 33 भारतीय खेत मजदूरों को गुलामी से कराया मुक्त
Advertisement

रोम, 13 जुलाई (एजेंसी)
इटली की पुलिस ने शनिवार को कहा कि उसने उत्तरी वेरोना प्रांत में 33 भारतीय खेत मजदूरों को गुलामी जैसी कामकाजी परिस्थितियों से मुक्त कराया है। दो कथित उत्पीड़कों से लगभग पांच लाख यूरो जब्त किए गए हैं। जून में एक दुर्घटना के बाद इटली में श्रम शोषण सुर्खियों में है जिसमें एक भारतीय की मशीन से हाथ कट जाने के बाद मौत हो गई थी।
पुलिस ने कहा कि गिरोह के सरगनाओं में भारतीय भी हैं। ये लोग भारतीयों को मौसमी कार्य परमिट पर इटली लाते हैं, उनसे प्रत्येक को 17,000 यूरो देने और बेहतर भविष्य का वादा किया जाता है। प्रतिदिन 10-10 घंटे काम कराया जाता है और बहुत कम मेहनताना दिया जाता है। पुलिस के बयान में कहा गया है कि कुछ लोगों को स्थायी वर्क परमिट के लिए अतिरिक्त 13,000 यूरो का भुगतान करने के लिए मुफ्त में काम करने को कहा गया। उल्लेखनीय है कि अन्य यूरोपीय देशों की तरह, इटली में भी श्रमिकों की कमी बढ़ रही है।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×