For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

विश्व रेडक्राॅस दिवस पर 326 ने किया स्वैच्छिक रक्तदान

08:39 AM May 09, 2024 IST
विश्व रेडक्राॅस दिवस पर 326 ने किया स्वैच्छिक रक्तदान
कैथल में एक रक्तदाता महिला को बैज लगाते डीसी प्रशांत पंवार। -हप्र
Advertisement

कैथल (हप्र)

जिला रेडक्रॉस सोसायटी के अध्यक्ष एवं उपायुक्त प्रशांत पंवार ने कहा कि मानवता की सेवा के लिए रक्तदान से बढ़कर कोई दान नहीं है। इसलिए रक्तदान को महादान या जीवनदान कहा भी जा सकता है। प्रत्येक स्वस्थ व्यक्ति को रक्तदान अवश्य करना चाहिए ताकि जरूरतमंद रोगियों को उनकी आवश्यकता अनुसार रक्त देकर उनका बहुमूल्य जीवन बचाया जा सके। उपायुक्त जिला रैडक्रॉस भवन में रैडक्रॉस के संस्थापक सर जीन हेनरी डयूनेंट के जन्म दिवस के अवसर पर आयोजित रक्तदान शिविर में रक्तदाताओं को बैज लगाकर और प्रशस्ति पत्र देकर हौसलावर्धन कर रहे थे। रक्तदान शिविर में 326 रक्तदाताओं ने स्वैच्छिक रूप में रक्तदान किया। इस मौके पर डीसी प्रशांत पंवार ने उपस्थित लोगों को रक्तदान करने व नशे से दूर रहने की शपथ भी दिलाई। इस अवसर पर आजीवन सदस्य नरेश ढुल, डॉ. संदीप, पवन कुमार, बीरबल दलाल, सुरेन्द्र, सिविल अस्पताल से आई टीम एवं समस्त रेडक्रॉस स्टाफ मौजूद रहा।

Advertisement

Advertisement
Advertisement
Advertisement
×