मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

गांव ठीकरीवाल के 32 साल के युवक की कनाडा में मौत

07:59 AM Jul 07, 2025 IST

बरनाला,6 जुलाई (निस)
बरनाला जिले के गांव ठीकरीवाल के 32 साल के युवक की कनाडा में हार्ट अटैक से मौत हो गई। मृतक बेअंत सिंह के चाचा हरभगवान सिंह ने बताया कि उसका भतीजा दो महीने पहले रोजी-रोटी के लिए कनाडा गया था।
वहां पर उसकी दिल का दौरा पड़ने के कारण मौत हो गई। कनाडा में रहने वाले रिश्तेदारों ने उन्हें फोन पर इस बारे में जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि परिवार ने लोन लेकर बेअंत सिंह को कनाडा भेजा था ताकि वह परिवार की गुजर-बसर कर सके। परिवार ने सरकार से गुहार लगाई है कि बेटे के शव को भारत लाने में मदद की जाए।
बेअंत सिंह पांच बहनों का इकलौता भाई था। युवक की मौत के बाद उसके गांव में मातम पसरा हुआ है। उन्होंने कहा कि बेअंत सिंह ने इससे पहले पांच साल सिंगापुर में काम किया था, फिर वह कनाडा चला गया था।

Advertisement

Advertisement