For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

मार्केटिंग बोर्ड की 32 सड़कें 18 करोड़ से होंगी गड्ढामुक्त

07:18 AM Mar 23, 2025 IST
मार्केटिंग बोर्ड की 32 सड़कें 18 करोड़ से होंगी गड्ढामुक्त
Advertisement

बिजेंद्र सिंह/हप्र
पानीपत, 22 मार्च
पानीपत जिला में हरियाणा मार्केटिंग बोर्ड के अंतर्गत कुल 130 सड़कें आती हैं। उनमें से जिला के तीन विधानसभा क्षेत्रों इसराना, समालखा व पानीपत ग्रामीण में 32 सड़कें ऐसी हैं, जिनकी काफी समय से रिपेयर नहीं हुई है। इन सड़कों में कई स्थानों पर गड्ढे होने से ग्रामीणों, किसानों व अन्य लोगों को आने-जाने में परेशानी होती है। मार्केटिंग बोर्ड के पानीपत अधिकारियों द्वारा जिलाभर में बोर्ड के अधीन आने वाले ऐसी 32 सड़कों को चिन्हित किया गया था, जिनकी स्पेशल रिपेयर होना जरूरी है। इन सभी सड़कों की स्पेशल रिपेयर करवाने की मार्केंटिंग बोर्ड के पंचकूला मुख्यालय से मंजूरी मिल चुकी है। जिलाभर में अब मार्केटिंग बोर्ड द्वारा 32 सड़कों की 18 करोड़ 30 लाख रुपये की लागत ये स्पेशल रिपेयर करवाई जाएगी। इन सभी 32 सड़कों की करीब 91 किमी की लंबाई होगी। मार्केटिंग बोर्ड पंचकूला मुख्यालय द्वारा इनमें से काफी सड़कों को बनाने के लिये बजट की अप्रूवल मिल चुकी है और बाकी सड़कों की एमाउंट को भी जल्द अप्रूवल मिल जाएगी। इन सड़कों में इसराना हलके की नैन से भंडारी, कालखा से भंडारी, सींक से हरीगढ़, वैसरी से वैसर व मांडी से बांध आदि सड़कें शामिल हैं। पानीपत ग्रामीण हलके की बुडशाम से नौल्था, महमूदपुर से न्यू बोहली, रिसालु से चौटाला रोड, महमदपुर से फरीदपुर आदि और समालखा हलके की पावटी से भापरा, जौरासी से पावटी, चुलकाना से छदिया, रिशपुर से जलालपुर, कुराड से मोहाली सड़कें शामिल हैं।

Advertisement

मार्केटिंग बोर्ड के एसडीओ बोले

मार्केटिंग बोर्ड के एसडीओ खिलाड़ी त्यागी ने बताया कि बोर्ड की पानीपत जिला में 32 सड़कों की 18 करोड़ रुपये की लागत से स्पेशल रिपेयर होनी है। इनमें से ज्यादातर सडकों के बजट की पंचकूला मुख्यालय से मंजूरी मिल चुकी है। उन्होंने दावा किया कि इन सड़कों की स्पेशल रिपेयर होने के बाद मार्केटिंग बोर्ड की तकरीबन सभी सड़कें गड्ढा मुक्त हो जाएंगी।

Advertisement
Advertisement
Advertisement