कनाडा भेजने के नाम पर 32 लाख की ठगी
फतेहाबाद, 4 मार्च (हप्र)
कनाडा भेजने के नाम पर फतेहाबाद जिले के गांव अहलीसदर निवासी एक युवक से लाखों की ठगी का मामला सामने आया है। तीन लोगों ने उसे कनाडा भेजने के नाम पर 32 लाख रुपये हड़प लिए और विदेश नहीं भेजा।
पीड़ित ने जब पैसे वापस मांगे तो आरोपी ने उसका नाम लिखकर आत्महत्या करने तक की धमकी दे डाली। इस मामले में पीड़ित युवक की शिकायत पर पुलिस ने पिता-पुत्र सहित तीन लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। पुलिस को दी शिकायत में गांव अहलीसदर निवासी सुरेश कुमार ने कहा कि वह सेक्टर-38डी, चंडीगढ़ निवासी गुलशन चौहान को काफी समय से जानता था और उसका गुलशन के साथ आना-जाना था। गुलशन ने उससे कहा कि गर्वित त्यागी निवासी ट्रांसलाम पब्लिक स्कूल कॉलोनी, मेरठ उसका पुराना दोस्त है और उन्होंने लोगों को विदेश भेजने का काम शुरू किया है। इस पर सुरेश ने भी विदेश जाने की इच्छा जताई तो गुलशन ने उसकी गर्वित से बात करवाई। इन लोगों ने उसे कनाडा भेजने के नाम पर 30 लाख रुपये तथा जरूरी दस्तावेज मांगे। गुलशन के पिता बीआर चौहान ने भी उसे विदेश भेजने का आश्वासन दिया और विदेश न भेजने पर पैसे वापस करने की गारंटी दी। सुरेश ने कहा कि इसके बाद उसने गुलशन व गर्वित को गांव अहलीसदर बुलाया। उसने 4 लाख 90 हजार रुपये गुलशन को पहले दिए हुए थे, जबकि 15 लाख रुपये नकद दे दिए। कुछ दिन बाद उसने गुलशन को फतेहाबाद बुलाकर इकरारनामा लिखवा लिया और उसे 8 लाख रुपये दे दिए।
इसके बाद उसने बकाया 2 लाख 10 हजार रुपये गर्वित के खाते में ट्रांसफर करवा दिए। इसके बाद भी आरोपियों ने थोड़ा-थोड़ा करके उससे 2 लाख 33 हजार रुपये और ले लिए।
रुपये मांगने पर दी आत्महत्या की धमकी
आरोपियों ने सुरेश का जब कनाडा का वीजा नहीं लगाया तो उसने अपने पैसे वापस मांगे। सुरेश ने कहा कि आरोपी न तो उसके पैसे लौटा रहे हैं और न ही कोई संतोषजनक जवाब दे रहे हैं। पैसे मांगने पर आरोपियों ने उसे जान से मारने की धमकियां दे रहे हैं। जब उसने गुलशन के पिता को फोन किया तो उसने पैसे मांगने पर उसका नाम लिखकर आत्महत्या करने की धमकी दी। इस पर पीड़ित व्यक्ति ने इस बारे पुलिस को शिकायत दर्ज करवाई। सुरेश ने आरोप लगाया कि गुलशन चौहान, उसके पिता बीआर चौहान व गर्वित त्यागी ने उसे विदेश भेजने के नाम पर उससे 32 लाख 33 हजार रुपये हड़प लिए हैं।