मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
रोहतककरनालगुरुग्रामआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

गुरुग्राम जिले के 31,226 किसानों को आज मिलेगी सम्मान निधि की 17वीं किस्त

10:44 AM Jun 18, 2024 IST
Advertisement

गुरुग्राम, 17 जून (हप्र)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार 18 जून को उत्तर प्रदेश के वाराणसी में आयोजित होने वाले किसान सम्मेलन से किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 17वीं किस्त जारी करेंगे। कार्यक्रम के सीधे प्रसारण से किसानों को जोडऩे के लिए कृषि विभाग द्वारा जिला मुख्यालय पर शाम 4.00 बजे से 7.00 बजे से अपैरल हॉउस में किसानों को एकत्रित करके लाईव प्रसारण के साथ जोड़ा जाएगा। खंड स्तर पर एकत्रित होने वाले किसानों के लिए भी लाइव प्रसारण की विशेष व्यवस्था की गई है। कृषि विभाग के उप निदेशक डॉ. अनिल तंवर ने बताया कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि भारत सरकार की किसान हितैषी प्रमुख योजना है, जो कि फरवरी 2019 में माननीय प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा पात्र भूमि धारक किसानों को प्रति वर्ष 6000 रूपये की वितीय सहायता प्रदान करने के लिए शुरू की गई थी। उन्होंने बताया कि वर्तमान में जिला में ऐसे पात्र किसान लाभार्थियों की संख्या 31 हजार 226 हैं।

Advertisement
Advertisement
Advertisement