For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

छत्तीसगढ़ में 31 नक्सली ढेर, दो सुरक्षाकर्मी शहीद

05:00 AM Feb 10, 2025 IST
छत्तीसगढ़ में 31 नक्सली ढेर  दो सुरक्षाकर्मी शहीद
Advertisement

बीजापुर/ नयी दिल्ली, 9 फरवरी (एजेंसी)
छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में वामपंथी उग्रवाद के खिलाफ एक बड़े अभियान में सुरक्षाबलों ने रविवार को भीषण मुठभेड़ के दौरान 11 महिलाओं समेत 31 नक्सलियों को मार गिराया। पुलिस ने बताया कि मुठभेड़ में दो सुरक्षाकर्मियों की भी जान चली गयी और दो अन्य घायल हो गये। मारे गये सुरक्षाकर्मियों में एक राज्य पुलिस के जिला रिजर्व गार्ड और दूसरा विशेष कार्य बल से था।
छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने बताया कि 650 से अधिक सुरक्षाकर्मियों ने विभिन्न दिशाओं से इंद्रावती राष्ट्रीय उद्यान क्षेत्र में प्रवेश किया और 31 नक्सलियों को उनके ठिकाने पर ही ढेर कर दिया। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि देश और प्रदेश से नक्सलवाद का खात्मा निश्चित है।
बस्तर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक सुंदरराज पी. ने बताया कि मुठभेड़ सुबह इंद्रावती राष्ट्रीय उद्यान क्षेत्र के जंगल में हुई, जब विभिन्न सुरक्षाबलों का एक संयुक्त दल नक्सल रोधी अभियान पर निकला था। अभियान में जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी), विशेष कार्य बल (एसटीएफ) और बस्तर फाइटर्स (राज्य पुलिस की सभी इकाइयां) के जवान शामिल थे। पुलिस महानिरीक्षक ने कहा, ‘अब तक मुठभेड़ स्थल से 31 वर्दीधारी नक्सलियों के शव बरामद किए गये हैं। इसके अलावा, एके-47, इंसास, एसएलआर, .303 राइफलों और बैरल ग्रेनेड लाॅन्चर (बीजीएल) सहित हथियारों का एक बड़ा जखीरा तथा विस्फोटक भी जब्त किए गये हैं।’

Advertisement

शाह ने नक्सलवाद के खात्मे का दोहराया संकल्प

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा, ‘सुरक्षा बलों ने छत्तीसगढ़ के बीजापुर में बड़ी सफलता हासिल की है। मानवता विरोधी नक्सलवाद को समाप्त करने में आज हमने अपने दो बहादुर जवानों को खोया है। यह देश इन वीरों का सदा ऋणी रहेगा। यह संकल्प दोहराता हूं कि 31 मार्च 2026 से पहले हम देश से नक्सलवाद को जड़ से समाप्त कर देंगे।’

Advertisement
Advertisement
Advertisement