For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

मनसा देवी परिसर में 31 श्रद्धालुओं ने किया रक्तदान

08:18 AM Jun 03, 2024 IST
मनसा देवी परिसर में 31 श्रद्धालुओं ने किया रक्तदान
Advertisement

पंचकूला (हप्र)

Advertisement

भीषण गर्मी की वजह से अस्पतालों में आई रक्त की कमी को पूरा करने के लिए विश्वास फाउंडेशन ने रविवार को श्री माता मनसा देवी श्राइन बोर्ड व इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी जिला शाखा पंचकूला के सहयोग से माता मनसा देवी परिसर में रक्तदान शिविर लगाया। विश्वास फाउंडेशन की अध्यक्ष साध्वी नीलिमा विश्वास ने बताया कि ब्लड बैंक जीएमसीएच सेक्टर-16 चंडीगढ़ की टीम ने डॉ. सिमरजीत कौर गिल की देखरेख में आयोजित शिविर में 31 यूनिट रक्त एकत्रित किया। उन्होंने बताया कि कुल 40 श्रद्धालुओं ने रक्तदान के लिए पंजीकरण करवाया था लेकिन 9 लोगों को स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतों की वजह से डाक्टरों ने रक्तदान करने से मना कर दिया। रक्तदान शिविर में आये सभी रक्तदानियों को प्रशंसापत्र व गिफ्ट देकर प्रोत्साहित किया गया। इस अवसर पर विश्वास फाउंडेशन से रणधीर सिंह, सतीश गुप्ता, सत्य भूषण खुराना, नर्सिंग ऑफिसर वीना रानी, गुरमेल कौर, नीरज यादव व अन्य गणमान्य अतिथि मौजूद रहे।

Advertisement
Advertisement
Advertisement