मल्टीडिसीप्लिनरी कांफ्रेंस में पहुंचे 300 शोधार्थी
कैथल, 17 दिसंबर (हप्र)
एनआईआईएलएम विश्वविद्यालय कैथल में एनआईआईएलएम विश्वविद्यालय कैथल एवं इंटरनेशनल काउंसिल फॉर एजुकेशन रिसर्च एंड ट्रेनिंग के संयुक्त तत्वावधान में एक दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय मल्टीडिसीप्लिनरी कांफ्रेंस का आयोजन किया गया। विश्वविद्यालय के सभागार हाल आयोजित इस संगोष्ठी का शुभारंभ आए हुए मुख्यातिथि द्वारा दीप प्रज्वलित करके किया गया। डीन एकेडमी प्रो. आरके गुप्ता ने सेमीनार में आए हुए अतिथियों का स्वागत किया। सेमिनार में चार टेक्निकल सेशन रहे और लगभग 300 शोधार्थियों ने भाग लिया।
विश्वविद्यालय कुलपति प्रो. डा. शमीम अहमद ने कहा कि विश्वविद्यालय प्रशासन, विश्वविद्यालय में उत्कृष्ट शोध संस्कृति विकसित करने के लिए संकल्पबद्ध है। सेमिनार में वशिष्ठ अतिथि के रूप में डा. एम अमर सादिक प्रो. आईपीई मैनेजमेंट स्कूल पेरिस एवं डा. राजेंद्र कुमार उप्पल प्रो. बैंकिंग एंड फाइनेंस बीएफसीएमटी बठिंडा पंजाब एवं डॉ. नूर नजरनाह बिनती उमरदिन, प्रोग्राम को-ऑर्डिनेटर और सीनियर लेक्चरर नीलाई यूनिवर्सिटी मलेशिया ने शिरकत की। कार्यक्रम के दौरान प्रो. राजेंद्र कुमार उप्पल की एनसाइक्लोपीडिया ऑफ इंडियन बैंकिंग इंडस्ट्री एवं इंडियन एग्रीकल्चर प्रो. प्रमोद महाजन की बुक रिलीज की गई। इसके साथ-साथ कॉन्फ्रेंस प्रोसीडिंग बुक भी रिलीज की गई। मुख्य अतिथि के रूप में डा. श्रीनिवास राव कवेति, कवेती इंटरनेशनल लॉ फर्म ,न्यूयॉर्क यूएस लंदन एंड वेल्स यूके ने शिरकत की। विश्वविद्यालय कुलसचिव राजीव दहिया ने सभी का आभार जताया किया।