मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

एम3एम के 300 खरीदारों को नहीं मिले फ्लैट, 3 साल से खा रहे ठोकरें

12:07 PM Nov 11, 2024 IST
गुरुग्राम में रविवार को बिल्डर के खिलाफ धरना देते खरीदार। साथ हैं आम आदमी पार्टी की प्रवक्ता डॉ. सारिका वर्मा। -हप्र

गुरुग्राम, 10 नवंबर (हप्र)
एम3एम सोलीटुड और एम 3 एम स्मार्टवर्ल्ड जेम्स के 300 खरीदार 3 साल से दर-दर की ठोकर खा रहे हैं । मध्यम वर्ग के गुरुग्राम निवासियों ने 2021 में एम3एम के दो प्रोजेक्ट एम3एम सोलीटुड और एम3एम स्मार्टवर्ल्ड जेम्स में बुकिंग राशि 10 फीसदी जमा की और बाकी 90% बाद में देनी थी। 3 साल एम3एम के अधिकारियों से फॉलोअप के बाद भी घर नहीं मिला। जब बिल्डिंग तैयार हो गई और बाजार मूल्य बढ़ गया तो एम3एम कंपनी ने इन सभी को कैंसिलेशन लेटर भेज दिया है।
आम आदमी पार्टी की प्रदेश प्रवक्ता डॉ. सारिका पीड़ित ग्राहकों से मिली और पूरा मामला समझा। डॉ. सारिका का कहना है मध्यम वर्ग के लोगों के साथ इतना बड़ा घोटाला हो रहा है और प्रशासन और सरकार चुप्पी साधे है। ऐसे घोटाले को रोकने के लिए रेरा का नियम लाया गया था, लेकिन जमीनी स्तर पर लोगों को राहत नहीं मिल रही। उन्होंने
मुख्यमंत्री नायब सैनी से निवेदन किया कि 300 परिवार की जमा पूंजी इस तरह बर्बाद न होने दें। उन्होंने एम3एम पर कार्रवाई करने की मांग की। स्मार्टवर्ल्ड जेम्स के ऑफिस में विरोध करने वाले मनप्रीत, शेली कौशिक, अतिका, सुमित सिंह बनवाला, विकाश सिन्हा, एडवोकेट कपिल, मनिंदर जीत सिंह ने मौके पर पुलिस को भी बुलाया। उन्होंने कहा कि इस संबंध में उन्होंने पुलिस को शिकायत की हुई है, लेकिन कोई समाधान नहीं मिल रहा।

Advertisement

Advertisement