मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
आस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

तैनात होंगी अर्धसैनिक बलों की 300 अतिरिक्त कंपनियां

07:30 AM Aug 30, 2024 IST

जम्मू/श्रीनगर, 29 अगस्त (एजेंसी)
जम्मू-कश्मीर में 18 सितंबर से तीन चरणों में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले अर्धसैनिक बलों की 300 अतिरिक्त कंपनियां तैनात की जाएंगी। अधिकारियों के अनुसार, जम्मू-कठुआ रेंज के उपमहानिरीक्षक (डीआईजी) शिव कुमार शर्मा ने अर्धसैनिक बलों के लिए आवास सुविधाओं का आकलन किया। उन्होंने अधिकारियों को उनके कर्तव्यों की संवेदनशीलता और महत्व के बारे में जानकारी दी तथा स्थानीय पुलिस बलों के साथ पूर्ण सहयोग पर जोर दिया। उन्होंने बताया कि डीआईजी ने वरिष्ठ अधिकारियों के साथ सुरक्षाकर्मियों द्वारा उठाई गई समस्याएं भी सुनी और शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया। ये अर्धसैनिक बल केंद्र शासित प्रदेश में विधानसभा चुनावों के दौरान सुरक्षा बनाए रखने के लिए जम्मू, कठुआ और सांबा जिलों में
तैनात रहेंगे।

Advertisement

दूसरे चरण के लिए अधिसूचना जारी

निर्वाचन आयोग ने जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के तहत 25 सितंबर को होने वाले मतदान के लिए बृहस्पतिवार को अधिसूचना जारी कर दी। दूसरे चरण के तहत श्रीनगर, गंदेरबल, बड़गाम, पुंछ, राजौरी और रियासी जिलों में फैले 26 विधानसभा क्षेत्रों के लिए मतदान होगा। दूसरे चरण के तहत नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 5 सितंबर है, जबकि अगले दिन नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी। उम्मीदवार 9 सितंबर तक चुनाव से अपना नाम वापस ले सकते हैं। केंद्र शासित प्रदेश की ग्रीष्मकालीन राजधानी के 7.74 लाख मतदाता वोट डालने के पात्र हैं।

Advertisement
Advertisement