राजस्व विभाग के 30 तहसीलदार बदले
चंडीगढ़, 16 अगस्त (ट्रिन्यू)
हरियाणा विधानसभा चुनाव का बिगुल बजने से पहले राजस्व विभाग ने 30 तहसीलदारों का तबादला किया है और 15 डीआरओ को अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। वित्तायुक्त अनुराग रस्तोगी की ओर से जारी आदेश के मुताबिक रोहतक तहसीलदार राजेश कुमार को कलानौर का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। इसके साथ ही पिहोवा तहसीलदार आदित्य रंगा को अंबाला सिटी, बाढड़ा तहसीलदार महिमा को बावल, बावल तहसीलदार साजन कुमार को बाढड़ा, हिसार तहसीलदार अनिल कुमार को होडल नियुक्त किया गया है। वहीं सुरेश कुमार को रायपुररानी से बदलकर भिवानी, नियुकि्त की प्रतीक्षा कर रहे राजेश कुमार को बरवाला, राकेश कुमार को गुरुग्राम से हिसार, विक्रम सिंगला को लोहारू से रायपुररानी, शिखा को मातनहेल से गुरुग्राम, अशोक कुमार को अंबाला सिटी से तोशाम और सिवानी का अतिरिक्त प्रभार, अजय कुमार को भिवानी से बादली, मनोज कुमार को डबवाली से जींद, निखिल सिंगला को उचाना कलां के साथ नरवाना का अतिरिक्त प्रभार, शुभम शर्मा को ऐलानाबाद से रानियां, नवनीत को कालांवाली से लोहारू, प्रियंका को असंध से अंबाला कैंट, अंकित बेनीवाल को तोशाम से चरखी-दादरी, विनिती को बराड़ा से पिहोवा, देविक यादव को फिरोजपुर झिरकां के साथ पुन्हाना का अतिरिक्त प्रभार, नरेंद्र सिंह दलाल को इसराना के साथ मतलौडा का अतिरिक्त प्रभार, रीटा ग्रोव को पटौती के साथ फरुखनगर का अतिरिक्त प्रभार, संदीप सिंह को नीलोखेड़ी के साथ इंद्री, संदीप कुमार नागर को अटेली के साथ कन्हीना, सुदेश कुमार मेहरा को छछरौली के साथ रादौर, रविंद्र कुमार को डीआरएल आफिस ऐलनाबाद के साथ नाथूसरी चौपटा का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।