For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

हिमाचल के 30 अफसर देंगे 5 राज्यों में चुनाव डयूटी

07:12 AM Oct 08, 2023 IST
हिमाचल के 30 अफसर देंगे 5 राज्यों में चुनाव डयूटी
Advertisement

शिमला, 7 अक्तूबर (हप्र)
अधिकारियों की कमी से जूझ रहे हिमाचल के 20 आईएएस व 10 आईपीएस अधिकारी 5 राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव में ड्यूटी देंगे। केंद्रीय निर्वाचन आयोग ने प्रदेश के मुख्य सचिव को पत्र लिख कर इन 30 अधिकारियों को चुनाव ड्यूटी के लिए तैनात करने को कहा है।
चुनाव ड्यूटी के लिए चयनित 20 आईएएस अधिकारियों में नंदिता गुप्ता, बागवानी विभाग के सचिव सी पालरासु, ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग के सचिव प्रियातु मंडल, राज्य चयन आयोग के प्रशासक आरके परुथी, एचपीएमसी के एमडी सुदेश कुमार मोकटा और विशेष सचिव संदीप कुमार, विशेष सचिव विनोद कुमार, पंचायती राज विभाग के निदेशक ऋग्वेद ठाकुर, बंदोबस्त अधिकारी दोरजे छेरिंग नेगी, निदेशक शहरी विकास गोपाल चंद, निदेशक नगर नियोजन विभाग कमल कांत सरोच, विशेष सचिव नीरज कुमार, विशेष सचिव वित्त रोहित जम्वाल, विशेष सचिव स्वास्थ्य अश्वनी कुमार शर्मा, निदेशक खाद्य आपूर्ति राम कुमार गौतम, विशेष सचिव शिक्षा पंकज राय, निदेशक सामाजिक न्याय प्रदीप ठाकुर, निदेशक आयुर्वेद विनय सिंह, विशेष सचिव लोक निर्माण व आबकारी हर बंस ब्रिसकोन और रीमा कश्यप के अलावा आईपीएस अधिकारी जेपी सिंह, डॉ डीके चौधरी, गुरूदेव चंद, अनुपम शर्मा, रोहित मालपानी, डॉ. कुशाल चंद शर्मा, डॉ. रमेश चन्द्र छाजटा, दीवाकर शर्मा, डॉ मोनिका तथा भगत सिंह शामिल हैं।

Advertisement

Advertisement
Advertisement