मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

आस्ट्रेलिया भेजने के नाम पर धोखाधड़ी से हड़पे 30 लाख

08:00 AM Jun 02, 2025 IST

कलायत, 1 जून (निस)
पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है। गांव चौशाला निवासी राजेश कुमार ने शिकायत दर्ज कराई कि उन्होंने अपने भतीजे को ऑस्ट्रेलिया भेजने के लिए मयंक और सिद्धार्थ से बात की थी। उन्होंने 40 लाख रुपये में भेजने का वादा किया और वीजा, टिकट आदि के लिए पहले 10 लाख रुपये मांगे। राजेश ने आरटीजीएस के माध्यम से 6.5 लाख रुपये और 78 हजार रुपये उनके बताए खाते में ट्रांसफर किए, जबकि 3 लाख रुपये प्रवीण कुमार उनके घर से नकद ले गया। आरोपियों ने बचे हुए 30 लाख रुपये फाइनेंस कंपनी, करनाल के मालिक भूपेंद्र के पास जमा कराए और कहा कि काम होने के बाद पैसे लेंगे। हालांकि, आरोपियों ने फर्जी आधार कार्ड का इस्तेमाल करके 30 लाख रुपये हड़प लिए। जब राजेश ने अपने पैसे मांगे, तो भूपेंद्र ने पैसे जमा करने से इनकार कर दिया, जबकि पैसे जमा करते समय तीन गवाह मौजूद थे। आरोपियों ने केवल 5 लाख रुपये वापस किए और भूपेंद्र अब राजेश को जान से मारने की धमकी दे रहा है। भूपेंद्र पर पहले भी इसी तरह की धोखाधड़ी का मामला दर्ज है। पुलिस ने भूपेंद्र, मयंक, प्रवीण कुमार और सिद्धार्थ पर केस दर्ज कर लिया है।

Advertisement

Advertisement