For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

जम्मू-कश्मीर में 30 किलो आईईडी बरामद, 3 शीर्ष आतंकियाें से मुठभेड़

10:38 PM Aug 10, 2022 IST
जम्मू कश्मीर में 30 किलो आईईडी बरामद  3 शीर्ष आतंकियाें से मुठभेड़
Advertisement

सुरेश एस डुग्गर जम्मू, 10 अगस्त पुलवामा में बुधवार को पुलिस और सुरक्षाबलों ने स्वतंत्रता दिवस से पहले एक बड़े हमले की साजिश को नाकाम कर दिया। सुरक्षाबलों ने शहर में सर्कुलर रोड पर तहाब क्रासिंग के पास 25-30 किग्रा आईईडी बरामद कर उसे निष्क्रिय कर दिया। एडीजीपी कश्मीर विजय कुमार ने बताया पुलवामा पुलिस को मिली गोपनीय जानकारी के आधार पर कार्रवाई करते हुए पुलिस और अन्य सुरक्षाबलों ने बड़े हमले की साजिश को नाकाम कर दिया। उन्होंने बताया कि मामले में जांच की जा रही है, आईईडी यहां तक पहुंचाने वाले और यहां से आईईडी उठाने के लिए आने वालों की तलाश की जा रही है। हर आने-जाने वाले वाहन की जांच की जा रही है। एडीजीपी ने बताया कि आइईडी का वजन 25 से 30 किलोग्राम था।

इस बीच, आतंकी हमले की योजना बना रहे लश्कर-ए-तैयबा के हिट स्क्वाड द रजिस्टेंस फ्रंट (टीआरएफ) के तीन आतंकियों को सुरक्षाबलों ने मध्य कश्मीर के जिला बडगाम के वाटरहेल इलाके में घेर लिया। दोनों ओर से गोलीबारी का सिलसिला शाम तक जारी रहा। एडीजीपी विजय कुमार ने आतंकियों की घेराबंदी की पुष्टि करते हुए बताया कि इसमें टीआरएफ का सक्रिय आतंकी लतीफ राथर में शामिल है। वह कश्मीर में कई नागरिक हत्याओं में शामिल रह चुका है। कश्मीरी हिंदू राहुल भट और अमरीन भट की हत्या में भी उसी का हाथ था।

Advertisement

Advertisement
Advertisement
Tags :
Advertisement
Advertisement
×