मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

बड़खल में स्कूलों के पुनर्निर्माण पर खर्च होंगे 30 करोड़, बजट मंजूर

08:22 AM Jul 16, 2023 IST

फरीदाबाद, 15 जुलाई (हप्र)
बड़खल विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सरकारी स्कूलों के पुनर्निर्माण एवं नवीनीकरण पर 30 करोड़ रुपये खर्च होंगे। बड़खल विधायक सीमा त्रिखा ने यह जानकारी देते हुए बताया कि विधानसभा के 12 सरकारी स्कूलों की जर्जर हालत को देखते हुए उनके पुनर्निर्माण एवं नवीनीकरण के लिए बजट की मांग को पूरा करते हुए मुख्यमंत्री मनोहर लाल एवं शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने 30 करोड़ रुपये मंजूर किए हैं।
विधायक सीमा त्रिखा ने कहा कि नई शिक्षा नीति के तहत सभी स्कूलों में कार्य किए जा रहे हैं। कमरों का निर्माण और भवनों को अपग्रेड करने का काम किया जा रहा है। सेंट्रल स्कूलों की तर्ज पर इनकी बिल्डिंग को बनाया जायेगा और उसी प्रकार का माहौल यहां पर बच्चों को मिलेगा। उन्होंने बताया कि इसके बाद अगले चरण में बड़खल विधानसभा क्षेत्र के अन्य स्कूलों में नवीनीकरण एवं पुनर्निर्माण कार्य किए जाएंगे।
विधायक सीमा त्रिखा ने कहा कि भाजपा की प्रदेश सरकार नई शिक्षा नीति के तहत सभी बच्चों को उच्च एवं बेहतर प्रशिक्षण उपलब्ध कराने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। हमारा यही प्रयास है कि पैसों के अभाव में कोई भी बच्चा शिक्षा से वंचित न रहे। उन्होंने इसके लिए मुख्यमंत्री मनोहर लाल एवं शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर का आभार जताया।

Advertisement

Advertisement
Tags :
करोड़,पुनर्निर्माणबड़खलमंजूरस्कूलोंहोंगे