रेवाड़ी में कांग्रेस अध्यक्ष पदों के लिए 30 दावेदार दौड़ में
रेवाड़ी, 18 जून (हप्र)
कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारियों के चयन की कवायद के तहत जिला अध्यक्ष पदों के लिए 30 दावेदारों ने फार्म जमा करवाये हैं। इनमें शहरी जिलाध्यक्ष पद के लिए 10 व ग्रामीण अध्यक्ष पद के लिए 20 आवेदन पर्यवक्षकों को मिले हैं। कांग्रेस पर्यवक्षक बीएम संदीप के नेतृत्व वाली 5 सदस्यीय टीम 21 जून को आवेदकों के साक्षात्कार लेगी। यह टीम 20 जून के जिलाध्यक्षों का पैनल तैयार कर पार्टी के शीर्ष नेतृत्व को भेजेगी। शहरी जिला प्रधान के लिए प्रमुख रूप से ओबीसी प्रकोष्ठ के पूर्व जिलाध्यक्ष बीर सिंह प्रधान, पूर्व नगर पार्षद नरेश शर्मा, युवा मोर्चा के नेता अजित तोंगड़ आदि दौड़ में हैं।
पूर्व मंत्री कै. अजय सिंह यादव व पूर्व विधायक चिरंजीव राव का इस क्षेत्र में अच्छा खासा दबदबा है और कार्यकर्ताओं पर पकड़ है। उन्हीं के समर्थकों को शहरी व ग्रामीण अध्यक्ष पदों की कमान मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।