होडल, 26 दिसंबर (निस)दलित वर्ग कल्याण समिति होडल द्वारा आगामी 30 दिसंबर को होडल में आयोजित प्रदर्शन को स्थगित कर दिया गया है। उक्त जानकारी दलित वर्ग कल्याण समिति होडल प्रधान व हरियाणा प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष चौधरी उदयभान ने दी। उन्होंने बताया कि अपरिहार्य कार्यों के कारण ही डॉक्टर भीमराव अंबेडकर पर की गई अमित शाह की टिप्पणी को लेकर दलित व कल्याण समिति होडल द्वारा आगामी 30 दिसंबर को डाॅ. अंबेडकर भवन होडल से लघु सचिवालय तक किए जाने वाले प्रदर्शन को स्थगित कर दिया गया है।