For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

सोलन में 3 युवकों की मौत

07:16 AM Dec 15, 2024 IST
सोलन में 3 युवकों की मौत
Advertisement

सोलन, 14 दिसंबर (निस)
विकास खंड सोलन की ग्राम पंचायत अन्हेच के रिहूं गांव में कोयले की गैस से तीन युवाओं की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार रिहू गांव के राजकुमार के मकान में यह तीनों लोग किराए के कमरे में रहते थे। ठंड अधिक होने के कारण बीती रात तीनों युवा लोहे के कनस्तर में आग जलाकर कमरा बंद कर सो गए। आग से निकलने वाली कार्बन मोनोऑक्साइड से दम घुटने से तीनों की मौत हो गई। जब सुबह ये नहीं उठे, तो इनके ठेकेदार ने मकान मालिक को फोन किया। मकान मालिक ने कमरे की छोटी सी खिडक़ी में जाली तोड़कर देखा तो तीनों को मृत पाया।
मकान मालिक ने स्थानीय पंचायत प्रधान मोहनलाल कंवर को इसकी सूचना दी। पंचायत प्रधान ने पुलिस को सूचित किया। सूचना मिलते ही डीएसपी परवाणु, एसएचओ धर्मपुर भी मौके पर पहुंचे। मृतकों की पहचान उत्तर प्रदेश के अरबाज, सुरेश, सिराज कुमार के नाम से हुई है। उपरोक्त तीनों लकड़ी के मिस्त्री थे । वे ठेकेदार दिलशाद के पास काम करते थे। मृतकों की आयु 20 से 28 वर्ष बताई जा रही है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर मामला दर्ज कर लिया है।

Advertisement

Advertisement
Advertisement