लोन दिलाने के बहाने सफाई कर्मी के नाम पर फाइनेंस करायी 3 गाड़ियां
बल्लभगढ़, 17 अगस्त (निस)
नगर निगम की सफाई कर्मचारी को बातों में उलझाकर दो लोगों ने उसे लोन दिलाने के नाम पर ठग लिया। आरोपियों ने छह लाख रुपये का लोन दिलाने का वादा किया और मात्र डेढ़ लाख रुपये ही दिलाए। उसके नाम पर तीन गाड़ियां फाइनेंस करा ली। अब कंपनियों की तरफ से महिला को किस्त के लिए फोन आने पर मामले का खुलासा हुआ। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। सिही गेट निवासी जग्गो ने पुलिस को बताया कि वह नगर निगम एनआईटी में स्थाई सफाई कर्मचारी है। करीब एक साल पहले उसके घर के पास रहने वाले मुकुल ने लोन के बारे में बताया था। मुकुल ने उसे चंदर नाम के व्यक्ति से मिलवाया। उसने बताया कि जहां से लोन मिलेगा, वह ऑफिस नीलम चौक के पास है। दोनों आरोपियों ने महिला से कहा कि वे उसे छह लाख रुपये का लोन दिलवा देंगे। आरोपियों ने महिला के सभी दस्तावेज बैंक की पासबुक, फोटो, 15 ब्लैंक चेक, 15 हजार रुपये, एक फोन व एक सिम भी ले लिया। कुछ दिन बाद आरोपियों ने उसे डेढ़ लाख रुपये दे दिए। उन्होंने कहा कि बाकी के पैसे भी जल्द ही आ जाएंगे। अब महिला के पास पिछले कई दिनों से बैंक कर्मियों के फोन आ रहे हैं। बैंक कर्मी ने उसे बताया कि उसके नाम पर तीन कार फाइनेंस हुई हैं। जल्द ही इनकी किस्तें भर दें। इसके बाद महिला को अपने साथ हुई धोखाधड़ी का पता लगा।