For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

कसौली में भूस्खलन से गिरीं 3 निर्माणाधीन इमारतें

08:36 AM Jul 09, 2023 IST
कसौली में भूस्खलन से गिरीं 3 निर्माणाधीन इमारतें
Advertisement

सोलन, 8 जुलाई (ट्रिन्यू)
कसौली में भारी बारिश के कारण हुए भूस्खलन से तीन निर्माणाधीन इमारतें गिर गईं। अधिकारियों ने बताया कि इमारतों के निवासियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। उन्होंने कहा कि घटना में कोई हताहत नहीं हुआ। जानकारी के अनुसार कल कसौली के पास दोची गांव में तीन निर्माणाधीन इमारतें गिर गईं, जबकि आसपास के तीन घरों में दरारें आ गईं। हालांकि मकानों को तुरंत खाली करा लिए जाने से कोई जानमाल की हानि नहीं हुई। निर्माण कार्य में लगे मजदूरों और तीन घरों में रहने वालों को दिन की शुरुआत में ही सड़क में दरारें दिखाई दीं पर उन्हें सुरक्षित स्थानों पर स्थानांतरित कर दिया गया था। महलनुमा रिसॉर्ट्स और घर, जिनमें से अधिकांश बाहरी लोगों के स्वामित्व में हैं, इस लिंक रोड पर स्थित हैं। यहां इमारतें घाटी की ओर व ढीले भूभाग पर बनाई जा रही हैं जहां पहाड़ियों से लगातार पानी का रिसाव होता रहता है।
इमारतों के निर्माण के दौरान प्राकृतिक जल चैनल अवरुद्ध हो गए थे, इसलिए बारिश के दौरान पानी रिसने लगा। इससे इमारतों का आधार नष्ट हो गया और वे ढह गईं। स्थानीय निवासी राजेश ने बताया कि मिट्टी ढीली होने के कारण निर्माणाधीन इमारतों में पहले भी दरारें आ चुकी हैं। किम्मूघाट-चक्की का मोड़ लिंक रोड का एक बड़ा हिस्सा टूट गया है और यह क्षेत्र कसौली से कट गया है। पेड़ों को काटने के लिए क्षेत्र में बिजली की आपूर्ति रोक दी गई है।
कसौली के एसडीएम गौरव महाजन, राजस्व अधिकारियों के साथ स्थिति का जायजा लेने के लिए मौके पर पहुंचे। उन्होंने कहा कि होटल व्यवसायियों को सड़क की मरम्मत नहीं होने तक कमरे की बुकिंग रद्द करने की सलाह दी गई है। आसपास के तीन घरों में भी दरारें आ गई हैं और वे ढह सकते हैं। एसडीएम ने स्थानीय निवासियों को बाहर जाने से बचने की सलाह दी क्योंकि अगले 48 घंटों में भारी बारिश की आशंका है। लुधियाना के मूल निवासी बलजीत सेठी, जिनका घर निर्माणाधीन इमारतों से सटा हुआ था, ने कहा कि मैंने तीन साल पहले एक घर बनाया था। मेरे घर में रहने वाले केयरटेकर ने आज सुबह करीब 2.30 बजे एक जोरदार आवाज सुनी । देखा तो इमारतें गिरने लगीं और उन्होंने तुरंत घर खाली कर दिया। इस बीच, राजस्व अधिकारी निवासियों को हुए नुकसान का आकलन कर रहे हैं।

Advertisement

Advertisement
Tags :
Advertisement