For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

3 हजार पुलिस कर्मी, एक किलोमीटर लंबा जाम

07:38 AM Sep 23, 2023 IST
3 हजार पुलिस कर्मी  एक किलोमीटर लंबा जाम
मोहाली में शुक्रवार को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वन-डे मैच का आनंद लेते दर्शक। -दैनिक ट्रिब्यून
Advertisement

राजीव तनेजा
मोहाली, 22 सितंबर
मोहाली के आईएस बिंद्रा स्टेडियम में शुक्रवार को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वन-डे मैच खेला गया। पीसीए स्टेडयम में दोपहर 12 बजे ही दर्शक पहुंचने शुरू हो गए थे। स्टेडियम के इर्दगिर्द सड़कों को बेरीकेड्स से बंद किया गया था जिस कारण दोपहर से देर रात तक आउटर एरिया की सड़कों पर जाम जैसी स्थिति बनी रही। एक किलोमीटर तक लंबा जाम था। वाहन धीरे-धीरे सरक रहे थे जिस कारण दफ्तरों, अस्पतालों में जाने वाले लोगों को काफी परेशानी झेलनी पड़ी। मैच को सफल बनाने के लिए तीन हजार पुलिस मुलाजिमों को ड्यूटी पर तैनात किया गया था। एसएसपी मोहाली संदीप गर्ग व एसएसपी रोपड़ विवेकशील सोनी खुद सुरक्षा नियमों की जांच कर रहे थे।
पार्किंग स्थल से स्टेडियम तक शटल बस सेवा : पुलिस ने स्टेडियम के बाहर सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए हुए थे। स्टेडियम में दर्शकों को गंभीरता से चैकिंग के बाद ही एंट्री दी जा रही थी। स्टेडियम में टिफिन, पैक्ड फूड, बैग, बोतलबंद पानी, पेन, हैड फोन, टॉफी, चिप्स, कंघा, बाजा तक ले जाने पर पाबंदी थी। पार्किंग स्थल से क्रिकेट स्टेडियम तक शटल बस सेवा भी थी ताकि दर्शकों को किसी किस्म की परेशानी ना हो। लेकिन दर्शकों में उत्साह इतना था कि वह भारत जिंदाबाद जैसे नारे लगाते हुए स्टेडियम तक पहुंचे।

Advertisement

फर्जी आई कार्ड के साथ चार व्यक्ति पकड़े

फोर्टिस अस्पताल से स्टेडियम को जाते समय पेट्रोल पंप के पास एसपी नवरीत विर्क ने नाका लगाया हुआ था। यहां टिकटों की चैकिंग हो रही थी। इसी दौरान चार व्यक्ति आईकार्ड लेकर वहां पहुंचे। जिनका कहना था कि उन्हें पीसीए से एक्रीडिएशन मिला हुआ है। एसपी विर्क को उन पर शक हुआ और उन्होंने उनसे आधार कार्ड मांगे। एसपी विर्क ने बताया कि चारों व्यक्तियों में से किसी का चेहरा कार्ड पर लगी फोटो से मैच नहीं खाता था। जब उनके आधार कार्ड चैक किए तो उन पर नाम भी बदले हुए थे। चारों व्यक्तियों को हिरासत में लेकर फेज-8 थाने भेज दिया गया था। पीसीए स्टेडियम में एक कर्मचारी शराब के नशे में आया था। जिसे एसपी ने पकड़ कर थाने भेज दिया।

Advertisement
Advertisement
Advertisement