पीयू के आईएएस प्रशिक्षण केंद्र के 3 छात्र बने जज
चंडीगढ़, 16 अक्तूबर (ट्रिन्यू)
पंजाब विश्वविद्यालय (पीयू) के आईएएस और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं के केंद्र के छात्रों ने हरियाणा लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित हरियाणा सिविल सेवा न्यायिक परीक्षा में शानदार प्रदर्शन किया है। केंद्र से प्रशिक्षण लेने वाले तीन छात्र माधव मित्तल, अल्पना सिंह एवं उदिति मित्तल ने हरियाणा सिविल सेवा न्यायिक परीक्षा पास कर ली है। इन छात्रों में माधव मित्तल को 39वीं रैंक, अल्पना सिंह-42वीं रैंक एवं उदिति मित्तल को प्रतिष्ठित परीक्षा में 62वीं रैंक मिली है। इस केंद्र के कई छात्र यूपीएससी, राज्य सिविल सेवा, यूजीसी द्वारा आयोजित विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता प्राप्त कर चुके हैं और केंद्र का विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलताओं और चयन का उत्कृष्ट रिकॉर्ड है। आईएएस और अन्य प्रतियोगी परीक्षा केंद्र एससी/एसटी वर्ग के उम्मीदवारों से रियायती शुल्क और अन्य श्रेणियों के छात्रों से मामूली शुल्क लेता है। केंद्र विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की व्यापक तैयारी में छात्रों की सहायता के लिये कार्यरत आईएएस अधिकारियों/ पूर्व सिविल सेवकों/ नौकरशाहों/ राज्य सिविल सेवा अधिकारियों/ न्यायाधीशों आदि द्वारा विशेषज्ञ वार्ता/ विशेष व्याख्यान की व्यवस्था करता है।