टेनिस बॉल क्रिकेट चैंपियनशिप में दिल्ली स्कूल के 3 छात्रों का चयन
समालखा, 29 अप्रैल (निस)
दिल्ली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल के 3 छात्र ईशांत मित्तल, लक्ष्य चुघ और यथार्थ चावला को आगामी 12वीं हरियाणा राज्य टेनिस बॉल क्रिकेट चैंपियनशिप के लिए चुना गया है। यह प्रतियोगिता 17 और 18 मई को अम्बाला में आयोजित होगी। प्रिंसिपल डॉ. अजीत भारद्वाज ने चयनित छात्रों, उनके अभिभावकों और उनके समर्पित खेल प्रशिक्षकों को हार्दिक बधाई दी। उन्होंने नन्हे क्रिकेटरों के उज्ज्वल भविष्य और चैंपियनशिप में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं दीं। विद्यालय प्रबंधक समिति के सदस्यों ने छात्रों की इस महत्त्वपूर्ण उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए छात्रों की लगन, अटूट परिश्रम और खेल के प्रति उनके समर्पण की सराहना की। उन्होंने विश्वास जताया कि ये खिलाड़ी अपनी उत्कृष्ट खेल भावना से न केवल विद्यालय का नाम रोशन करेंगे, बल्कि अन्य छात्रों के लिए भी प्रेरणा का स्रोत बनेंगे।