मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

जेल लोक अदालत में 3 बंदी अंडरगोन

07:26 AM May 22, 2025 IST

जींद, 21 मई (हप्र)
जिला एवं सत्र न्यायाधीश यशवीर सिंह राठौर के मार्गदर्शन में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने बुधवार को जिला कारागार में जेल लोक अदालत का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सीजेएम मोनिका ने 5 मामले सुने। इनमें से 3 बंदियों को अंडरगोन किया गया। अगर विचाराधीन बंदी पर और कोई मुकदमा न हो तो 3 कैदियों को रिहा करने का आदेश पारित किया गया। सीजेएम ने जिला जेल का निरीक्षण भी किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कैदियों, हवालातियों को उनके केसों में आ रही मुश्किलों को सुना व समस्या के समाधान संबंधी जानकारी दी। इसके अलावा सीजेएम ने जेल में बंद कैदियों से अपील की है कि यदि किसी व्यक्ति को अपने केस की पैरवी करने के लिए वकील की जरूरत है, तो वह मुफ्त कानूनी सेवाओं के लिए प्राधिकरण के अधीन वकील की सेवाएं ले सकते हैं। इस सम्बन्ध में लिखित दरखास्त जेल प्रशासन के माध्यम से या न्याय रक्षक के माध्यम से जिला, विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्यालय में भेजनी होती है।

Advertisement

Advertisement