एकेडमी के 3 खिलाड़ियों का प्रो कबड्डी में चयन
07:37 AM Jun 13, 2025 IST
Advertisement
चरखी दादरी, 12 जून (हप्र)
गांव आदमपुर स्थित रामस्वरूप कबड्डी एकेडमी के तीन खिलाड़ियों का प्रो कबड्डी में चयन हुआ है। तीनों कबड्डी खिलाड़ी नेशनल सहित अनेक प्रतिस्पर्धाओं में अपना जौहर दिखा चुके हैं। गांव आदमपुर स्थित चौ. रामस्वरूप कबड्डी एकेडमी के मैनेजिंग डायरेक्टर भोमित सांगवान ने बताया कि हाल ही में प्रो कबड्डी को लेकर खिलाड़ियों की नीलामी हुई है जिसमें एकेडमी के खिलाड़ी नितेश सांगवान, गुरदीप सांगवान व अजय चरखी ने का चयन हुआ है। जो अलग-अलग टीमों में अपना जौहर दिखाएंगे। तीनों खिलाड़ियों के चयन पर एम्च्यौर कबड्डी एसोसिएशन के अध्यक्ष व कैबिनेट मंत्री कृष्णलाल पंवार, चेयरमैन कुलदीप दलाल सहित पदाधिकारियों ने बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
Advertisement
Advertisement