इन्द्री के 3 खिलाड़ियों ने स्वर्ण पदक जीतकर बढ़ाया गौरव
इन्द्री (निस)
साउथ एशियाई फ्रेंच किक बॉक्सिंग प्रतियोगिता और इंडिया ओपन इंटरनेशनल फ्रेंच किक बॉक्सिंग प्रतियोगिता में स्थानीय शहीद उधम सिंह वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के तीन खिलाड़ियों स्वर्ण पदक जीतकर हलके का नाम रोशन किया है। इस प्रतियोगिता का आयोजन स्पोर्ट कांप्लेक्स सेक्टर-56 चंडीगढ़ में हुआ। इसमें भारत सहित उज्बेकिस्तान, नेपाल, बांग्लादेश इत्यादि देशों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में उधम सिंह स्कूल में आठवीं कक्षा में पढ़ने वाले गांव फूसगढ़ निवासी तेजस काम्बोज ने अंडर 14 भार-42 किग्रा वर्ग में साउथ एशिया में सिल्वर पदक तथा इंडिया ओपन इंटरनेशनल में स्वर्ण पदक अपने नाम किया। वहीं, गुढ़ा निवासी दसवीं कक्षा के विद्यार्थी वैभव बैरागी ने 14 वर्ग भार-50 केजी साउथ एशिया में स्वर्ण पदक और इंडिया ओपन इंटरनेशनल मे भी स्वर्ण पदक हासिल किया। गांव मुरादगढ़ निवासी प्रद्युम्न काम्बोज ने साउथ एशिया मे स्वर्ण पदक और इंडिया ओपन इंटरनेशनल मे स्वर्ण पदक हासिल किया।