मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

नौका में सवार होकर कुवैत से मुंबई पहुंचे 3 लोग गिरफ्तार

06:40 AM Feb 08, 2024 IST

मुंबई, 7 फरवरी (एजेंसी)
नौका के जरिये कुवैत से मुंबई पहुंचे तीन लोगों को पुलिस ने अवैध रूप से भारत में प्रवेश करने के आरोप में बुधवार को गिरफ्तार किया है। मंगलवार को नौका से मुंबई पहुंचे तीनों लोगों ने ‘गेटवे ऑफ इंडिया’ पर बोट रोकी थी। अधिकारी ने बताया कि प्रथम दृष्टया नौका में कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है। नौका से आये तीनों लोग तमिलनाडु के निवासी हैं। तीनों दो वर्ष पहले काम के सिलसिले में कुवैत गए थे। उन्हें कुवैत ले जाने वाले एजेंट ने कथित तौर पर उनके साथ दुर्व्यवहार किया, जिसके बाद वे वहां से भाग आये।
अधिकारी ने बताया कि भारत में प्रवेश के लिए आवश्यक प्रक्रियाओं का पालन नहीं करने के लिए तीनों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। अदालत ने उन्हें 10 फरवरी तक पुलिस हिरासत में भेज दिया है।
इस घटना ने समुद्री सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ा दी है। नवंबर 2008 में आतंकी हमला करने वाले दस पाकिस्तानी आतंकवादी समुद्र के रास्ते ही मुंबई में दाखिल हुए थे।

Advertisement

Advertisement