लाहौर पंजाबी कॉन्फ्रेंस में जायेंगे साहित्य सभा के 3 पदाधिकारी
समराला, 20 फरवरी (निस)
मां बोली पंजाबी के प्रचार-प्रसार के मद्देनज़र, विश्व पंजाबी सभा कनाडा द्वारा अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस को समर्पित दो दिवसीय कॉन्फ्रेंस 21-22 फरवरी को डॉ. दलबीर सिंह कथूरिया और बलबीर कौर रायकोटी की देखरेख में लाहौर में आयोजित की जा रही है। इस कार्यक्रम में पूर्व और पश्चिम पंजाब के लेखक भाग लेंगे। पंजाबी साहित्य सभा श्री भैणी साहिब के तीन पदाधिकारी—गुरसेवक सिंह ढिल्लों, तरण सिंह बल्ल और डॉ. खलील खान भी इस कॉन्फ्रेंस में उपस्थित होंगे। गुरसेवक सिंह ढिल्लों ने बताया कि पाकिस्तान यात्रा के दौरान वे लाहौर, रहीम यार खान, गुरुद्वारा पंजा साहिब, गुरुद्वारा ननकाना साहिब और अन्य स्थानों पर भी दर्शन करेंगे और पंजाबी भाषा के प्रचार-प्रसार का कार्य करेंगे। क्षेत्र की विभिन्न साहित्य सभाओं ने पंजाबी भाषा के प्रचार के लिए इस पहल का स्वागत किया है।