For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

जिले में गन्ने का उत्पादन बढ़ायेंगी 3 नयी किस्में

10:15 AM Feb 03, 2025 IST
जिले में गन्ने का उत्पादन बढ़ायेंगी 3 नयी किस्में
Advertisement

सोनीपत, 2 फरवरी (हप्र)
जिले में गन्ना उत्पादन बढ़ाने की कवायद में जुटा कृषि विभाग अब किसानों को गन्ने की 3 नयी किस्में मुहैया कराएगा। रबी सीजन में कृषि विभाग ने लंबी रिसर्च के बाद गन्ना उत्पादक किसानों के लिए सीओएच 176, सीओएच 179 और सीओएच 188 किस्म लाॅन्च की है। उक्त किस्मों का बीज किसानों को कैथल के गांव कौल स्थित काॅलेज ऑफ एग्रीकल्चर में मुहैया कराया जाएगा। दरअसल, प्रदेश में गन्ने का भाव अन्य राज्यों की अपेक्षा काफी बेहतर है। जिले में गोहाना और सोनीपत में 2 सहकारी चीनी मिल हैं। बावजूद इसके गन्ने का रकबा अपेक्षाकृत कम होता जा रहा है। यही नहीं गन्ने की मौजूदा किस्मों में कई प्रकार के रोग भी उत्पादन को कम कर रहे हैं। ऐसे में कृषि विभाग ने लंबी रिसर्च के बाद 3 नयी किस्मों की बिजाई करवाने का फैसला किया, ताकि न सिर्फ गन्ने का उत्पादन बढ़े बल्कि नयी किस्मों में रोगों से लड़ने की क्षमता भी अधिक होगी। बता दें कि सोनीपत में गन्ने की अधिकतर खेती यमुना के साथ लगते क्षेत्रों में हो रही है। सोनीपत चीनी मिल के अंतर्गत आने वाले क्षेत्र की बात करें तो करीब 13 हजार एकड़ भूमि में किसानों ने गन्ने की फसल उगाई है। वहीं सोनीपत चीनी मिल के साथ 32 लाख क्विंटल गन्ने की बॉडिंग की है। कृषि विभाग मेले के माध्यम से अधिक से अधिक किसानों को गन्ने की खेती से जोड़ने की कवायद में जुट गया है, ताकि गन्ने का रकबा बढ़ सके।

Advertisement

10 को सोनीपत चीनी मिल में होगा गन्ना किसान मेला
किसानों को नयी किस्मों की बिजाई करने के प्रति प्रोत्साहित करने के लिए 10 फरवरी को गन्ना किसान मेले का आयोजन किया जाएगा। सोनीपत चीनी मिल में आयोजित होने वाले मेले में सोनीपत के 500 से अधिक गन्ना उत्पादक किसान शामिल होंगे। मेले में उचानी रिसर्च सेंटर से गन्ना विशेषज्ञ पहुंचेंगे। विशेषज्ञ न सिर्फ किसानों को गन्ने की नयी किस्मों के बारे में जागरूक करेंगे, बल्कि गन्ने की फसल में होने वाले विभिन्न प्रकार के रोगों की रोकथाम के उपाय भी बताएंगे। गन्ना किसान मेले में गन्ने से तैयार होने वाले अलग-अलग उत्पादों के बारे में भी विस्तृत जानकारी दी जाएगी, ताकि किसान गन्ना उत्पादन करने के साथ-साथ खुद का ब्रांड भी तैयार करें और अधिक आय भी अर्जित करें।

''कृषि विभाग द्वारा गन्ने की तीन नयी किस्मों को विकसित किया गया है। उक्त किस्मों के बीज अब किसानों को बिजाई के लिए उपलब्ध करवाएं जाएंगे। किसानों को प्रोत्साहित करने के लिए जागरूकता कैंप भी आयोजित होंगे। सोनीपत चीनी मिल में 10 फरवरी को गन्ना किसान मेले का आयोजन भी किया जाएगा। जहां उन्हें नयी जानकारी मिल सकेंगी। नयी किस्मों से गन्ने का उत्पादन और गुणवत्ता बढ़ेगी। ''
-ललित कुमार, सहायक गन्ना विकास अधिकारी, सोनीपत

Advertisement

Advertisement
Advertisement