चोर गिरोह के 3 सदस्य गिरफ्तार
07:54 AM Jan 19, 2025 IST
जींद (जुलाना), 18 जनवरी (हप्र)
जुलाना थाना पुलिस ने मंडी चौकी इंचार्ज मोनिका के नेतृत्व में चोर गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान जुलाना के वार्ड नंबर चार निवासी विक्की, दीपक उर्फ बिल्लु व संजय के रूप में हुई है। आरोपियों ने पुलिस पूछताछ में चोरी की पांच वारदातों का खुलासा किया है। पुलिस ने तीनों आरोपियों को अदालत में पेश करके उनको जींद जेल भेज दिया है।
मामले के अनुसार मुकेश शर्मा वासी खरक कलां (भिवानी) हाल आबाद वार्ड नंबर 3 जुलाना ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि चोर उसके घर से 40 हजार रुपये नकदी, 3 जोड़ी चांदी की पाजेब, 5 चांदी के सिक्के व 3 चांदी की अंगूठी चोरी करके ले गये। शिकायत पर थाना जुलाना में मामला दर्ज किया गया। मामले की जांच के दौरान पुलिस ने चोर गिरोह के तीन सदस्यों को काबू किया है।
Advertisement
Advertisement