मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

कश्मीर में लश्कर के 3 आतंकी ढेर, 30 किलो आईईडी बरामद

11:38 AM Aug 11, 2022 IST

जम्मू, 10 अगस्त (एजेंसी/हप्र)

Advertisement

जम्मू-कश्मीर के बडगाम जिले में बुधवार को सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा के तीन आतंकवादी मारे गए। पुलिस ने बताया कि सुरक्षा बलों ने जिले में खानसाहिब इलाके के वाटरहेल में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद वहां घेराबंदी की और तलाशी अभियान चलाया। तलाशी अभियान उस समय मुठभेड़ में तब्दील हो गया, जब आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों पर गोलियां बरसानी शुरू कर दी। कश्मीर के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (कश्मीर मंडल) विजय कुमार ने ट्वीट किया, ‘लश्कर के छिपे हुए तीनों आतंकियों को ढेर कर दिया गया। उनकी शिनाख्त की जा रही है। आपत्तिजनक सामग्री, हथियार और गोला-बारूद बरामद किए गए। हमारे लिए एक बड़ी सफलता है।’ उधर, सुरक्षाबलों ने स्वतंत्रता दिवस से पहले एक बड़े हमले की साजिश को नाकाम कर दिया। सुरक्षाबलों ने सर्कुलर रोड पर तहाब क्रासिंग के पास 30 किलो आईईडी बरामद कर उसे निष्िक्रय कर दिया। पुलिस ने इलाके में तलाशी अभियान तेज किया है।

Advertisement
Advertisement