चंडीगढ़ में 12 जन औषधि केंद्रों पर 3 लाख मरीजों को मिल रहा लाभ: संधू
चंडीगढ़, 7 मार्च (निस)
प्रधानमंत्री भारतीय जनऔषधि परियोजना के दसवें सफल वर्ष के उपलक्ष्य में जन औषधि दिवस का आयोजन चंडीगढ़ के अटावा, सेक्टर 42 स्थित जन औषधि केंद्र में किया गया। इस अवसर पर राज्यसभा सांसद एवं चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी के चांसलर सतनाम सिंह संधू ने केंद्र का दौरा कर लाभार्थियों, डॉक्टरों और कर्मचारियों से बातचीत की।
सांसद सतनाम सिंह संधू ने कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2015 में इस योजना को नया रूप देकर यह सुनिश्चित किया कि देश का हर नागरिक गुणवत्तापूर्ण और किफायती दवाओं तक पहुंच बना सके। आज औसतन 10 लाख लोग इस योजना का लाभ उठा रहे हैं, जिससे नागरिकों को 30,000 करोड़ रुपये की बचत हुई है। उन्होंने कहा कि चंडीगढ़ में 12 जन औषधि केंद्रों पर 3 लाख से अधिक मरीजों को लाभ मिल रहा है।
इन केंद्रों पर कैंसर, मधुमेह, हृदय संबंधी बीमारियों जैसी गंभीर बीमारियों की जीवन रक्षक दवाएं 50% से 90% तक की छूट पर उपलब्ध हैं। लाभार्थी राजवीर सिंह ने बताया कि पहले तीन महीने की दवाओं पर 4000 रुपये खर्च होते थे, लेकिन अब वही दवाएं 1000 रुपये से भी कम में मिल रही हैं। इसी तरह, सनी नामक लाभार्थी ने बताया कि उनकी मां की हृदय संबंधी दवाएं जन औषधि केंद्र से 70% कम कीमत पर मिलीं। चंडीगढ़ में 2024-25 में 16.5 करोड़ रुपये की जेनेरिक दवाइयों की बिक्री हुई है, जिससे मरीजों को लगभग 70% की बचत हुई। इस योजना से न केवल मरीजों को राहत मिली है बल्कि देशभर में किफायती दवाओं की पहुंच भी बढ़ी है।