For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

बच्चे को बचाने मारकंडा में कूदे 3 कांवड़िए बहे, 2 को बचाया

06:36 AM Jul 15, 2023 IST
बच्चे को बचाने मारकंडा में कूदे 3 कांवड़िए बहे  2 को बचाया
Advertisement

शाहाबाद मारकंडा, 14 जुलाई (निस)
शुक्रवार बाद दोपहर मारकंडा नदी में डूबते एक बच्चे को बचाने के लिए 5 कांवड़ियों ने मारकंडा नदी में छलांग लगा दी। दो कांवड़िए जैसे-तैसे बच्चे के साथ सकुशल वापस आ गए, लेकिन 3 कांवड़िएं नदी में बह गए। इसकी सूचना पुलिस प्रशासन को दी गई जिस पर डीएसपी रणधीर सिंह, थाना प्रभारी राजपाल, नपा प्रधान डा. गुलशन कवातरा, विधायक रामकरण काला, पूर्व विधायक कृष्ण बेदी, प्रगतिशील किसान विक्की भिंडर, प्रवीण शर्मा पप्पू, सुरेंद्र कामरा, विजय ठुकराल सहित अनेक लोग मौके पर पहुंचे और गोताखोरों की टीम को मौके पर बुलाया। गांव सुलखनी निवासी रमन, अजीत, गुरी मिडू, राजेश तथा गुरप्रीत हरिद्वार से कांवड़ लाकर मारकंडा मंदिर में रह रहे थे।
आज दोपहर के समय वह मारकंडा मंदिर की पार्किंग में बैठे थे कि उन्होंने देखा कि एक बच्चा नदी में डूब रहा है, जिस पर पांचों ने मारकंडा नदी में बच्चे को बचाने के लिए छलांग लगा दी। जिसमें से राजेश व गुरप्रीत निवासी सुलखनी मारकंडा नदी से बाहर आ गए, लेकिन रमन, अजीत तथा गुरी मिडू दलदल में फंसने के कारण बाहर नहीं निकल पाए और नदी में बह गए। जैसे ही यह सूचना गांव सुलखनी में पहुंची तो गांव में मातम पसर गया और हर व्यक्ति इन तीनों युवकों के सकुशल वापस आने की कामना करने लगा। फिलहाल तीनों का अभी तक सुराग नहीं लग पाया था।

Advertisement
Advertisement
Tags :
Advertisement
Advertisement
×