ट्रक की टक्कर से 3 कांवड़िये घायल
खरखौदा (सोनीपत), 1 अगस्त (हप्र)
खरखौदा के गांव सोहटी धाम के पास सीमेंट मिक्सचर ट्रक ने 3 कांवड़ियों को टक्कर मार दी। हादसे में तीनों घायल हो गए। परिजनों ने तीनों को बहादुरगढ़ के निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां दो को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। वहीं एक का उपचार चल रहा है। पुलिस ने कांवड़ियों के बयान पर ट्रक चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
झज्जर के बहादुरगढ़ स्थित गांव डाबौदा कलां निवासी मोहित ने खरखौदा थाना की सैदपुर चौकी पुलिस को बताया कि वह अपने साथियों के साथ हरिद्वार से कांवड़ लेकर अब वापस गांव लौट रहे थे। बुधवार रात करीब पौने 11 बजे वह, उनके गांव का सन्नी, अभिषेक बहादुरगढ़ निवासी शुभम साथ चल रहे थे। उनके साथी व अन्य परिचित आगे ट्रैक्टर लेकर चल रहे थे। उन्हें रात को सोहटी धाम पर रुकना था। जब वह सोहटी धाम से 300 मीटर पहले पहुंचे तो अचानक सीमेंट मिक्चर ट्रक ने तेज गति से आकर उन्हें टक्कर मार दी। इसमें उन्हें, सन्नी और शुभम को चोट आई। हादसे के बाद चालक ने ट्रक को रोका और फिर अचानक तेज गति से बहादुरगढ़ रोड पर भाग गया।