मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

9 माह पुराने मामले में भीम आर्मी के नेता समेत 3 को किया तलब

01:36 PM Jun 23, 2023 IST

हिसार, 22 जून (हप्र)

Advertisement

लघु सचिवालय में एक विरोध प्रदर्शन के दौरान दर्ज की गई करीब नौ माह पुरानी एक एफआईआर में हत्या के प्रयास की धारा जोड़कर पुलिस ने भीम आर्मी और आजाद समाज पार्टी के नेताओं को जांच में शामिल होने का नोटिस भेजा है। आरोप है कि यह नोटिस एक मामले में समझौता करवाने के लिए भेजा गया है। आजाद समाज पार्टी के जिला प्रधान बजरंग इंदल ने बताया कि सिविल लाइन थाना में 21 सितंबर, 2022 को पुलिस चौकी कोर्ट परिसर के इंचार्ज सुरेंद्र सिंह की शिकायत पर एफआईआर दर्ज की थी। इसमें भीम आर्मी के जिलाध्यक्ष प्रदीप भानखड़, प्रवक्ता संतलाल अंबेडकर और आजाद समाज पार्टी के जिला प्रधान एडवोकेट बजरंग इंदल को यह नोटिस भेजकर 24 जून की सुबह 10 बजे जांच में शामिल होने के लिए तलब किया है। भीम आर्मी के जिलाध्यक्ष प्रदीप भांखड़, प्रवक्ता संतलाल अंबेडकर ने आरोप लगाया कि पुलिस की 9 महीने बाद की यह कार्रवाई दो बहनों के मामले में समझौते का दबाव बनाने के लिए की जा रही है क्योंकि इस मामले में सभी आरोपी काफी प्रभावशाली और राजनीतिक पहुंच वाले हैं। आरोपियों की गिरफ्तार न करने का पुलिस पर भारी दबाव है। आरोपी एडीजीपी कार्यालय के सिपाही पवन कुमार की जिला एवं सत्र न्यायालय हिसार और पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट से भी अग्रिम जमानत याचिका खारिज हो चुकी है लेकिन दो माह से गिरफ्तारी नहीं हुई है। इस मामले में पीडि़त दोनों बहनों और गवाह संतलाल पर भी समझौता करने का दबाव है। भीम आर्मी के नेताओं ने कहा कि वो 24 जून को पुलिस की तफ्तीश में शामिल होंगे लेकिन झुकेंगे नहीं।

Advertisement
Advertisement