9 माह पुराने मामले में भीम आर्मी के नेता समेत 3 को किया तलब
हिसार, 22 जून (हप्र)
लघु सचिवालय में एक विरोध प्रदर्शन के दौरान दर्ज की गई करीब नौ माह पुरानी एक एफआईआर में हत्या के प्रयास की धारा जोड़कर पुलिस ने भीम आर्मी और आजाद समाज पार्टी के नेताओं को जांच में शामिल होने का नोटिस भेजा है। आरोप है कि यह नोटिस एक मामले में समझौता करवाने के लिए भेजा गया है। आजाद समाज पार्टी के जिला प्रधान बजरंग इंदल ने बताया कि सिविल लाइन थाना में 21 सितंबर, 2022 को पुलिस चौकी कोर्ट परिसर के इंचार्ज सुरेंद्र सिंह की शिकायत पर एफआईआर दर्ज की थी। इसमें भीम आर्मी के जिलाध्यक्ष प्रदीप भानखड़, प्रवक्ता संतलाल अंबेडकर और आजाद समाज पार्टी के जिला प्रधान एडवोकेट बजरंग इंदल को यह नोटिस भेजकर 24 जून की सुबह 10 बजे जांच में शामिल होने के लिए तलब किया है। भीम आर्मी के जिलाध्यक्ष प्रदीप भांखड़, प्रवक्ता संतलाल अंबेडकर ने आरोप लगाया कि पुलिस की 9 महीने बाद की यह कार्रवाई दो बहनों के मामले में समझौते का दबाव बनाने के लिए की जा रही है क्योंकि इस मामले में सभी आरोपी काफी प्रभावशाली और राजनीतिक पहुंच वाले हैं। आरोपियों की गिरफ्तार न करने का पुलिस पर भारी दबाव है। आरोपी एडीजीपी कार्यालय के सिपाही पवन कुमार की जिला एवं सत्र न्यायालय हिसार और पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट से भी अग्रिम जमानत याचिका खारिज हो चुकी है लेकिन दो माह से गिरफ्तारी नहीं हुई है। इस मामले में पीडि़त दोनों बहनों और गवाह संतलाल पर भी समझौता करने का दबाव है। भीम आर्मी के नेताओं ने कहा कि वो 24 जून को पुलिस की तफ्तीश में शामिल होंगे लेकिन झुकेंगे नहीं।