मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

छात्रवृत्ति परीक्षा में सफल 3 छात्राएं स्कूल में सम्मानित

08:39 AM Mar 07, 2024 IST
नारनौल में बुधवार को बाछौद के स्कूल में प्रिंसिपल और स्टाफ के सदस्यों साथ मौजूद छात्रवृत्ति परीक्षा में सफल छात्राएं। -निस

नारनौल, 6 मार्च (निस)
राष्ट्रीय मींस कम मेरिट छात्रवृत्ति परीक्षा (एनएमएमएस) में गांव बाछौद स्थित राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय की तीन छात्राओं वंशिका, रिया कुमारी व भावना ने सफलता प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया है। इस उपलब्धि पर स्कूल में तीनों छात्राओं को इनाम देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर विद्यालय प्राचार्य भूप सिंह यादव ने कहा कि शिक्षकों के बताये सद्मार्ग, अनुशासन व कड़ी मेहनत के बल पर विद्यार्थी बड़े से बड़े लक्ष्य को सरलता से हासिल कर ऊंचाइयों पर पहुंच सकते हैं। एनएमएमएस प्रभारी सुनीता यादव ने कहा कि विद्यार्थियों को कभी भी अपने जीवन में निराश नहीं होना चाहिए और हमेशा सकारात्मक और सर्जनशील होना चाहिए| इस अवसर पर सचिव राधेश्याम ने कहा कि सरकार द्वारा चलाई जा रही प्रतियोगिताओं में सकारात्मक सोच रखते हुए प्रत्येक विद्यार्थी को बढ़ चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए|

Advertisement

Advertisement