चोरी की 22 बाइक के साथ गिरोह के 3 सदस्य गिरफ्तार
यमुनानगर, 13 जनवरी (हप्र)
सीआईए टू की टीम ने चोरी की 22 बाइक के साथ गिरोह के 3 सदस्य को गिरफ्तार किया है। उन्हें कोर्ट में पेश कर दो दिन के रिमांड पर लिया है। डीएसपी राजेश कुमार ने बताया कि पुलिस ने अलग-अलग इलाकों से चोरी की 22 बाइक एक ही चोर गिरोह से बरामद की है। सीआईए टू के इंचार्ज राजकुमार को सूचना मिली कि सेक्टर-18 टाऊन पार्क पर 3 युवक चोरी की बाइक लेकर घूम रहे हैं। पुलिस टीम ने मौके पर जाकर नाकाबंदी की और तीनों युवकों को गिरफ्तार किया। उनकी पहचान विष्णु कॉलोनी निवासी आकाश, रामेश्वर शाह व गुलाब नगर चौक निवासी हरिंदर उर्फ हांडा के रूप में हुई। पूछताछ में उन्होंने 40 बाइक चोरी करने की घटना का खुलासा किया है। पुलिस ने आरोपियों से चोरी की 22 बाइक बरामद की हैं। गिरोह पिछले 4 महीने में लगातार चोरी कर रहा था। उन्होंने नेहरू पार्क, सिविल अस्पताल यमुनानगर, रेलवे वर्कशॉप, सेक्टर-18 सहित विभिन्न स्थानों से बाइक चोरी की है। एक आरोपी बाइक की रेकी करता था, दूसरा व्यक्ति की रेकी करता था। तीसरा आरोपी बाइक चोरी करता था। आरोपी उत्तर प्रदेश में बाइक सस्ते में बेच देते थे।