For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

गिरोह के 3 सदस्य काबू, पिस्तौल और कारतूस बरामद

07:15 AM Mar 30, 2024 IST
गिरोह के 3 सदस्य काबू  पिस्तौल और कारतूस बरामद
एसएसओसी मोहाली द्वारा हथियारों सहित गिरफ्तार चौड़ा मधरे गैंग के तीन गुर्गे।
Advertisement

चंडीगढ़, 29 मार्च (हप्र )
पंजाब पुलिस के स्टेट स्पेशल ऑपरेटिंग सैल (एसएसओसी) मोहाली ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए अमेरिका-आधारित चौड़ा मधरे गैंग के पवितर चौड़ा और हुसनदीप सिंह द्वारा चलाए जा रहे आपराधिक नेटवर्क के तीन मुख्य संचालकों को गिरफ्तार करके इस नेटवर्क का पर्दाफाश किया है। पुलिस द्वारा उनके पास से .30 बोर चीनी पिस्तौल समेत 15 कारतूस बरामद किए गए हैं। यह जानकारी आज यहां डायरेक्टर जनरल ऑफ पुलिस (डीजीपी) पंजाब गौरव यादव ने दी। गिरफ्तार किए गए व्यक्तियों की पहचान लवजीत सिंह उर्फ लव खक्ख निवासी तरनतारन, गुरसेवक सिंह उर्फ बंब निवासी गोइन्दवाल साहिब और बहादर खान उर्फ खान भगड़ाना निवासी फतेहगढ़ साहिब के तौर पर हुई है। पुलिस टीमों ने उनकी टोयोटा फॉर्चयूनर गाड़ी भी ज़ब्त कर ली है। यह सफलता एसएएस नगर जिला पुलिस को इसी गिरोह के एक अन्य मेंबर गुरइकबाल सिंह उर्फ रोबिन की हथियारों समेत गिरफ्तारी के उपरांत प्राप्त हुई।
डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि गिरफ़्तार किए गए तीनों व्यक्ति कत्ल, इरादत्न कत्ल, डकैती, हथियार एक्ट, एनडीपीएस समेत कई आपराधिक मामलों में वांछित थे और गिरफ्तारी से बचने के लिए अपनी असली पहचान छुपाकर मोहाली में रह रहे थे। उन्होंने कहा कि प्राथमिक जांच से पता लगा है कि गिरफ्तारी किए गए व्यक्ति नशीले पदार्थों के तस्करों और गैंगस्टर पवितर चौड़ा के लगातार संपर्क में थे और सरहदी राज्य की अमन-शांति को भंग करने के लिए लक्षित कत्ल की घटनाओं और अन्य आपराधिक-गैंगस्टर गतिविधियों को अंजाम देने की साजिश रच रहे थे।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×