अम्बाला में अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार 3 दोस्तों की मौत
अम्बाला शहर, 14 अगस्त (हप्र) अज्ञात वाहन द्वारा टक्कर मार दिए जाने से मोटरसाइकिल सवार 3 दोस्तों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा बीती देर रात जंडली पुल के पास जीटी रोड अम्बाला शहर में हुआ। पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। हादसे में मारे गये दो युवा अविवाहित हैं, जबकि किशोर 11वीं कक्षा का छात्र था।
मृतकों की पहचान पंकज पाल (26), वंश (16) और अंकित यादव (22) के रूप में हुई है। वे लाल कुर्ती बाजार, अम्बाला छावनी के रहने वाले थे। वंश छावनी के लार्ड महावीर स्कूल में 11वीं का छात्र था। पुलिस ने मृतक पंकज के बड़े भाई सौरभ पाल की शिकायत पर आरोपी वाहन चालक के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज किया है। पुलिस को दिए बयान में डेयरी संचालक सौरभ ने बताया कि उसका भाई पंकज एक प्राइवेट फर्म पर नौकरी करता था और ब्लड सैम्पल पंहुचाने का भी काम कर लेता था। वंश और अंकित यादव उसके अच्छे दोस्त थे। अंकित यादव पंकज के साथ ही नौकरी करता था। बीती रात 9:25 बजे पंकज अपनी मोटरसाइकिल पर वंश और अंकित के साथ मानव चौक से ब्लड सैम्पल लाने के लिए घर से चला था। रात करीब 10:40 बजे पर सूचना मिली कि उसका एक्सीडेंट हो गया है। बाद में पता चला कि किसी अज्ञात वाहन चालक ने उनके मोटरसाइकिल को पीछे से टक्कर मारी थी।