For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

हाईटेंशन लाइन से लगा करंट फैक्टरी के 3 कर्मचारियों की मौत

10:39 AM Jun 18, 2024 IST
हाईटेंशन लाइन से लगा करंट फैक्टरी के 3 कर्मचारियों की मौत
Advertisement

गोहाना (सोनीपत), 17 जून (हप्र)
गांव मुंडलाना के पास रेल लाइन के स्लीपर तैयार करने की फैक्ट्री के गेट के सामने सोमवार रात करंट लगने से तीन कर्मचारियों की मौत हो गई जबकि एक झुलस गया। चारों कर्मचारी ट्राली वाली सीढ़ी को खिसका रहे थे जो वहां से गुजर रही बिजली की हाईटेंशन लाइन से छू गई। उन्हें गंभीर अवस्था में झुलसने पर खानपुर कलां स्थित बीपीएस राजकीय महिला मेडिकल कालेज के अस्पताल ले जाया गया जहां तीन को मृत घोषित कर दिया। जबकि एक का उपचार चल रहा है। सदर थाना गोहाना की पुलिस घटना की जांच कर रही है। पानीपत-रोहतक हाईवे स्थित गांव मुंडलाना के पास स्थित फैक्ट्री में रेल लाइन के स्लीपर तैयार किए जाते हैं। फैक्ट्री के गेट के पास से बिजली की हाईटेंशन लाइन गुजर रही है। सोमवार रात करीब सवा 8 बजे कई कर्मचारी ट्राली वाली सीढ़ी को खिसकाकर फैक्टरी के अंदर ले जा रहे थे। इसी दौरान सीढ़ी हाईटेंशन लाइन से तारों से टकरा गई। जिससे सीढ़ी में करंट फैल गया और उत्तरप्रदेश के कुशीनगर के ज्योतिष सैनी (40 वर्ष), राजन सैनी (25 वर्ष), गोहाना के गांव माहरा के विकास (20 वर्ष) और जागसी गांव के नितिन (20 वर्ष) बुरी तरह से झुलस गए। इससे फैक्ट्री में अफरा-तफरी मच गयी।
चारों को तुरंत गांव खानपुर कलां स्थित बीपीएस राजकीय महिला मेडिकल कालेज ले जाया गया। वहां पर ज्योतिष सैनी, राजन सैनी व विकास को मृत घोषित कर दिया गया जबकि नितिन को गंभीर हालत में दाखिल किया गया। सदर थाना और थाना के अंतर्गत मुंडलाना चौकी से पुलिस मौके पर पहुंची। थाना प्रभारी महिपाल ने बताया कि तीन कर्मचारियों की मौत हो गई और एक का उपचार चल रहा है। हादसे की जांच की जा रही है।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×