जेल वार्डन समेत 3 नशा तस्कर गिरफ्तार
चंडीगढ़, 10 अक्तूबर (हप्र)
नशों के खिलाफ चल रही जंग के दौरान, सीमा पार से मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले नेटवर्क के खिलाफ एक और बड़ी सफलता दर्ज करते हुए अमृतसर कमिश्नरेट पुलिस ने दो भाइयों को 4.5 किलो हेरोइन और 4.32 लाख रुपये ड्रग मनी के साथ गिरफ्तार किया। इसके अलावा, उक्त तस्करों से हेरोइन प्राप्त कर केंद्रीय जेल अमृतसर में सप्लाई करने वाले जेल वार्डन को भी गिरफ्तार किया गया है। पंजाब के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) गौरव यादव ने आज अमृतसर में बताया कि गिरफ्तार नशा तस्करों की पहचान आकाशदीप सिंह उर्फ आकाश और सतविंदरपाल सिंह उर्फ सत्ती, दोनों निवासी गुरु हरगोबिंदपुरा, छेहरटा, अमृतसर के रूप में हुई है। जबकि जेल वार्डन की पहचान गुरमेज सिंह निवासी कोट सदर खां, मोगा के रूप में की गई है। उक्त जेल वार्डन केंद्रीय जेल अमृतसर में बंद कैदियों को हेरोइन सप्लाई करता था। यह कार्रवाई अमृतसर कमिश्नरेट पुलिस द्वारा तीन नशा तस्करों को 5 किलो हेरोइन और 3.95 लाख रुपये की ड्रग मनी के साथ गिरफ्तार करने के एक दिन बाद अमल में आई है।