For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

झज्जर पहुंचे बहादुरगढ़ ब्लॉक समिति के 3 असंतुष्ट पार्षद

06:21 AM Dec 28, 2024 IST
झज्जर पहुंचे बहादुरगढ़ ब्लॉक समिति के 3 असंतुष्ट पार्षद
Advertisement

झज्जर, 27 दिसंबर (हप्र)
बहादुरगढ़ ब्लॉक समिति की चेयरपर्सन वर्षा गौतम को उनके पद से हटाने के लिए जिन 20 पार्षदों ने अविश्वास प्रस्ताव के लिए बैठक बुलाए जाने की मांग की थी,उनमें से 3 पार्षदों ने झज्जर पहुंच कर अपने शपथ पत्र वापस ले लिए। शपथ पत्र वापस लेने वाले इन 3 पार्षदों ने चेयरपर्सन वर्षा गौतम में ही अपनी आस्था जताई है। ऐसा होने से चेयरपर्सन वर्षा गौतम की कुर्सी पर छाए अस्थिरता के बादल छट गए हैं। अविश्वास प्रस्ताव में बहुमत हासिल करने के लिए 21 पार्षदों का होना आवश्यक है, लेकिन विपक्ष के पास 17 पार्षद हैं। 24 दिसंबर का 20 पार्षदों ने डीडीपीओ को अविश्वास प्रस्ताव के लिए शपथ पत्र दिया था। बहादुरगढ़ ब्लॉक समिति में कुल तीस पार्षद हैं, जिसमें से वार्ड नंबर 29 की पार्षद वर्षा गौतम को बहादुरगढ़ ब्लॉक समिति का चेयरपर्सन बनाया गया है।
वहीं पहले 24 दिसंबर को 20 पार्षदों की ओर से चेयरपर्सन के खिलाफ डीडीपीओ को शपथ पत्र दिया था, जिसमें सभी पार्षद चेयरपर्सन की कार्यप्रणाली से नाखुश थे। अब 20 पार्षदों में से तीन पार्षदों ने झज्जर पहुंच कर अपना शपथ पत्र वापस ले लिया। इस कारण अब विपक्ष में 17 पार्षद बचे हैं और चेयरपर्सन के पक्ष में 13 पार्षद हो गए हैं। वर्षा गौतम ने दिसंबर 2022 के चुनाव में जीत दर्ज कर ब्लॉक समिति कुर्सी हासिल की थी। वहीं अब 13 पार्षदों के साथ बहुमत का आंकड़ा ब्लॉक समिति की चेयरपर्सन के पक्ष में है। चेयरमैन के पास पहले 10 थे और अब तीन और आ गए। चेयरमैन को कुर्सी बचाने के लिए 11 पार्षदों का समर्थन चाहिए था, लेकिन अब यह आंकड़ा बढ़कर 13 हो गया है। वहीं विपक्ष को 21 पार्षद अविश्वास पारित के लिए चाहिए थे, लेकिन तीन चेयरमैन के पक्ष में आने के बाद अब विपक्ष में इनकी संख्या 17 रह गई है। बृहस्पतिवार को वार्ड तीन से सतनारायण, वार्ड चार से राकेश, वार्ड 14 से रमेश कुमार ने अपना शपथ पत्र वापस लिया है। बहादुरगढ़ ब्लॉक समिति में कुल 30 पार्षद हैं।

Advertisement

मुझे मीडिया से जानकारी मिली : वर्षा गौतम

ब्लॉक समिति की चेयरपर्सन वर्षा गौतम ने कहा कि उन्हें मीडिया से पता चला कि उनके खिलाफ कुछ ब्लॉक समिति सदस्यों की ओर से अविश्वास प्रस्ताव की तैयारी की गई है, लेकिन ऐसा कुछ नहीं है। सब कुछ सामान्य है। कुछ राजनीतिक मतभेद के कारण कुछ ब्लॉक समिति सदस्यों की ओर से मेरे खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव की तैयारी की गई थी। फिलहाल मेरे पास पूर्ण बहुमत है। विपक्ष ने कुछ ब्लॉक समिति सदस्यों को बहला फुसला कर जबरदस्ती घर से उठा कर मेरे खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव के लिए भड़काया है। जिन 20 ब्लॉक समिति सदस्यों ने डीडीपीओ झज्जर को अविश्वास प्रस्ताव के लिए शपथ पत्र दिया था। उनमें से तीन ब्लॉक समिति सदस्यों ने अपना अविश्वास के लिए दिया गया शपथ पत्र वापस लिया है।

Advertisement
Advertisement
Advertisement