मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
रोहतककरनालगुरुग्रामआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

चुलकाना के कृष्ण हत्याकांड के 3 दोषियों को भेजा जेल

07:35 AM Jun 26, 2024 IST
Advertisement

समालखा (निस) : समालखा पुलिस ने चुलकाना गांव में शराब ठेके पर युवक कृष्ण की ईंट व कांच की बोतलों से हत्या करने के मामले में नामजद 5 में से 3 आरोपियों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। दो आरोपी अभी भी पुलिस पकड़ से बाहर हैं। थाना समालखा प्रभारी निरीक्षक फुल कुमार ने बताया कि संदीप पुत्र जयपाल निवासी चुलकाना ने पुलिस को दी शिकायत में बताया था कि उसका भाई कृष्ण चुलकाना गांव में स्थित शराब ठेके पर इंचार्ज के रूप में काम करता था। कृष्ण 19 जून की देर शाम गांव निवासी विशाल उर्फ लकीसर को साथ लेकर ठेके पर सेल का कैश लेने के लिए गया था। कुछ देर तक वापिस नहीं लौटा तो वह बाइक से कृष्ण को देखने के लिए शराब ठेके पर गया। ठेके के नजदीक पहुंचा तो देखा गांव निवासी अनिल पुत्र पालेराम, अभिषेक पुत्र देवी व दोनों के साथ अन्य 3/4 लड़के लाठी, डंडे व चाकू से लैस होकर शराब ठेके के बाहर खड़े थे। नवीन पुत्र पालेराम, संदीप पुत्र जयलाल व मन्नु पुत्र सुरेश शराब ठेके से बाहर निकल रहे थे। नवीन के हाथ में खून से सनी टूटी हुई कांच की बोतल व संदीप व मन्नु के हाथ में चाकू था। उसने शोर मचाया तो सभी मौके से फरार हो गए। ठेके के अंदर जाकर देखा भाई कृष्ण मृत पड़ा था उसकी गर्दन से खून बह रहा था और विशाल उर्फ लकीसर घायल अवस्था में तड़प रहा था। पुलिस टीम ने शनिवार देर शाम मिली गुप्त सूचना पर दबिश देकर आरोपी नवीन, हिमांशु व संदीप को पट्टीकल्याणा से चुलकाना रोड पर रेलवे लाइन के पास से काबू करने में कामयाबी हासिल की। पूछताछ में आरोपियों ने हत्या की उक्त वारदात को अंजाम देने बारे स्वीकारा।

Advertisement
Advertisement
Advertisement