For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

कुरुक्षेत्र में 3 करोड़पति, एक गरीब किसान का बेटा लड़ रहा चुनाव

08:37 AM May 16, 2024 IST
कुरुक्षेत्र में 3 करोड़पति  एक गरीब किसान का बेटा लड़ रहा चुनाव
कैथल में बुधवार को रैली में मौजूद दुष्यंत चौटाला, पालाराम सैनी व अन्य। -हप्र
Advertisement

कैथल, 15 मई (हप्र)
पूर्व डिप्टी सीएम एवं जेजेपी के राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष दुष्यंत चौटाला ने कहा है कि हमने सदैव किसान, कमेरे वर्ग के हित में काम किया है। हरियाणा में जब बाढ़ आई तो, वे गांव दर गांव ट्रैक्टर पर जाकर बाढ़ पीडि़त किसानों, ग्रामीणों से मिले और उनकी मदद की थी।
वे बुधवार को कुरुक्षेत्र लोकसभा सीट से जजपा उम्मीदवार पालाराम सैनी द्वारा आयोजित विशाल जनसभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि पाला राम सैनी को टिकट जेजेपी ने दिया और सांसद आप लोग बना दो। कुरुक्षेत्र में 3 करोड़पति और एक गरीब किसान का बेटा चुनाव लड़ रहा है। अन्य पार्टियों के करोड़पति उम्मीदवारों के सामने धरातल से उठकर समाजसेवा करने वाले जेजेपी उम्मीदवार पालाराम सैनी को भारी जनसमर्थन मिल रहा है। इस दौरान जेजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बृज शर्मा व अन्य वरिष्ठ जेजेपी नेताओं ने भी जेजेपी उम्मीदवार के पक्ष में मतदान करने की अपील की। इस अवसर पर प्रो. रणधीर सिंह, धूप सिंह माजरा, कुरुक्षेत्र जिला अध्यक्ष कुलदीप, कैथल जिला अध्यक्ष रणदीप कौल, दीप मलिक, दर्पण मित्तल, बलवान कोटड़ा, जयवीर ढांडा, विक्रम म्योली, चन्द्र भान दयोरा, हरिकिशन सैनी, मांगे राम ढुल, प्रीतम कोलेखां, अवतार सीडा, राजू पाई, बलराज नोच, विजय सैनी, मास्टर प्रेम ग्योंग, सुनीता कोटड़ा, अनिल चौधरी, सतबीर मलिक जखोली, राजेश सजूमा, चरण सजूमा, संदीप गड़ी, संदीप धारीवाल, संपूर्ण कोयल आदि मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement
Advertisement