For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

कोल्ड स्टोर बनाने के नाम पर कंपनी डायरेक्टर से 3 करोड़ की धोखाधड़ी

10:27 AM Jun 24, 2024 IST
कोल्ड स्टोर बनाने के नाम पर कंपनी डायरेक्टर से 3 करोड़ की धोखाधड़ी
Advertisement

रेवाड़ी, 23 जून (हप्र)
सरकारी विभाग में इंटीग्रेट पैक हाउस कोल्ड स्टोर बनाने के नाम पर गांव धवाना स्थित एक कंपनी के डायरेक्टर से तीन करोड़ की धोखाधड़ी की गई। आरोपियों ने कंपनी डायरेक्टर को फर्जी दस्तावेज और सरकारी विभाग के बिल भी थमाए थे। धोखाधड़ी का पता लगाने पर डायेक्टर ने मामले की शिकायत एसपी को की।
एसपी को दी शिकायत में गांव धवाना के ज्ञानीराम ने बताया कि वह हर्ब्स फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी का डायरेक्टर है। जनवरी 2019 में भिवानी का संदीप व मंजीत के पास धवाना आये और कहा कि वे रेवाड़ी व महेन्द्रगढ़ में एक सरकारी विभाग में अधिकारी है। उन्होंने कहा कि वे उसे उनके सरकारी विभाग में एफपीओ बना सकते हैं। ज्ञानीराम का आरोप है कि कुछ मुलाकातों के बाद फरवरी 2019 में उसकी कंपनी को रजिस्ट्रर्ड करवा दिया। इसके बाद कई बार पैसों की डिमांड की। 21 फरवरी 2021 को कोल्ड स्टोर की स्वीकृति विभाग द्वारा दे दी गई। जिसकी कुल लागत 253 लाख रुपए थी। जिसमें किसान हिस्सा 33.93 लाख व सब्सिडी 219.27 लाख दर्शायी गई थी, लेकिन उसने उक्त दोनों पर विश्वास न करते हुए स्वयं ही स्टोर का निर्माण करने को कहा। जिस पर उन्होंने कहा कि उनके बिना यह स्टोर नहीं बन सकता और अगर वह किसी अन्य से स्टोर का निर्माण कराएगा तो वे उसे पास नहीं होने देंगे। इसके बाद स्टोर निर्माण के लिए आरोपियों ने 3 करोड़ रुपए अपने खाते में ट्रांसफर करवा लिए। निर्माण में संबंधित कंपनी द्वारा घटिया सामग्री का इस्तेमाल किया जा रहा था। जब उसने विरोध किया तो उन्होंने काम को बीच में ही बंद कराने की धमकी दी। जांच करने पर पता चला कि आरोपियों ने उसकी कंपनी के फर्जी बिल लगाए हैं। इतना ही नहीं उन्होंने उसके फर्जी दस्तावेज तैयार किये है। खोल थाना पुलिस ने नामजद आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×