For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

3 एसोसिएशनें लामबंद, जनवरी में धरना व प्रदर्शन

06:40 AM Dec 12, 2023 IST
3 एसोसिएशनें लामबंद  जनवरी में धरना व प्रदर्शन
Advertisement

पंचकूला, 11 दिसंबर (हप्र)
महिला एवं बाल विकास विभाग के कर्मचारी व अधिकारियों ने मांगों की अनदेखी के खिलाफ लामबंद होकर संघर्ष का ऐलान किया है। जनवर में विभाग के पंचकूला निदेशालय पर धरना प्रदर्शन किया जाएगा। धरना प्रदर्शन में आईसीडीएस आफिसर्स वेल्फेयर एसोसिएशन हरियाणा, सुपरवाइजर्स वेल्फेयर एसोसिएशन हरियाणा एवं मिनिस्ट्रीयल स्टाफ एसोसिएशन हरियाणा से जुड़े अधिकारी एवं कर्मचारी शामिल होंगे। इसकी तैयारियों के लिए तीनों एसोसिएशन मिलकर ज़ोनल वाइज मीटिंग कर रही हैं।
यह जानकारी आईसीडीएस आफिसर्स वेल्फेयर एसोसिएशन की राज्य प्रधान सबिता, आईसी डीएस सुपरवाइजर्स वेल्फेयर एसोसिएशन की प्रधान सुशीला सिहाग एवं मिनिस्ट्रीयल स्टाफ एसोसिएशन डब्ल्यूसीडी हरियाणा के राज्य प्रधान प्रवीण मोर ने दी। उन्होंने कहा कि तीनों यूनियन की मांगों पर संयुक्त मांग पत्र विभाग को भेजा जा चुका है। इससे पहले भी तीनों एसोसिएशन लम्बे समय से विभाग को अपनी मांगों बारे कई बार ज्ञापन दे चुकी हैं। लेकिन विभाग व सरकार द्वारा कोई सुनवाई नहीं की जा रही है। उल्टा विभाग की अधिकारियों को बेवजह से निलंबित किया जा रहा है । तीनों एसोसिएशनों ने जिला कार्यक्रम अधिकारी जींद को तुरंत बहाल करने की मांग की है।

Advertisement

Advertisement
Advertisement